नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के बाद आज पीएम ने लोकसभा में भाषण दिया। वहीं नरेन्द्र मोदी अपने भाषण के दौरान विपक्ष पर काफी तंज कसते भी दिखे, उन्होंने बिना किसी का नाम लिए विपक्ष को जमकर लपेटा। कभी उनकी बातों का उन्हीं के अंदाज में जवाब देते दिखे तो कभी उन्होंने शायराना अंदाज में सामने वाली पार्टी को मिर्ची का स्वाद चखाया। इसके अलावा पीएम मोदी ने राहुल गांधी के गैरमौजूदगी पर भी सवाल उठाया और कहा कि कुछ लोग तो काफी खुश हो गए हैं, शायद नींद अच्छी आई होगी इसलिए उठ नहीं पाए। अब पीएम के इस बात पर बौखलाए राहुल ने भी नरेन्द्र मोदी पर सवाल उठाए हैं।
राहुल ने पीएम पर कसा तंज
पीएम के भाषण के बाद से अब विपक्ष की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। उधर, राहुल गांधी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि ”जो देश के साथ इतना बड़ा घपला हुआ उसके बारे में पीएम ने कोई भी जिक्र नहीं किया, प्रधानमंत्री अपने दोस्त को बचा रहे है।” साथ ही राहुल गांधी ने पीएम और अडाणी के रिश्तों को लेकर सवाल उठाए उन्होंने कहा कि साल 2014 से लेकर 2022 तक ये 8 बिलियन डॉलर से 140 बिलियन डॉलर कैसे हो गया, वहीं राहुल ने यह भी बताया कि साल 2014 में अडाणी अमीरों की लिस्ट में 609 नंबर पर थे लेकिन फिर कुछ जादू हुआ और दूसरे नंबर पर पहुंच गए।
‘देश के पीएम अडानी के पीछे खड़े हैं, हमने सोचा सिर्फ चीन से डरते हैं…वो तो अडानी से भी डरते हैं’ : कांग्रेस प्रवक्ता @Aloksharmaaicc#PmModi #RahulGandhi #Dangal | @anjanaomkashyap pic.twitter.com/snwDbopNio
— AajTak (@aajtak) February 8, 2023
अडाणी पर उठाए सवाल
राहुल गांधी ने आगे कहा कि हर बिजनेस में अडाणी जी है, साथ ही राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि माननीय नरेंद्र मोदी जी ने सब कहा लेकिन अडाणी पर कुछ नहीं बोले। शायद वह उन्हें बचा रहे हैं। अब राहुल की यह तमाम कोशिश क्या आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में कोई असर डालेगी या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।