नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के करीबी अलंकार सवाई से धन शोधन मामले में कई घंटों तक पूछताछ की है। इस पूछताछ के बाद राजनीतिक गलियारों में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। बता दें कि इससे पहले ईडी ने इस मामले में टीएमसी प्रवक्ता साकेत गोखले को गुजरात से गिरफ्तार किया था जिसके बाद इस मामले में टीएमसी से जुड़ा एंगल निकाला जाने लगा। अलंकाई सवाई से इस सप्ताह लगातार तीन दिनों तक पूछताछ हुई है। इससे पहले सवाई और गोखले को आमने सामने बैठाकर भी पूछताछ की जा चुकी है। सवाई को राहुल गांधी का करीबी बताया जा रहा है। बता दें कि सवाई राहुल गांधी शोध दल की अगुवाई भी कर चुके हैं। साकेत गोखले को 25 जनवरी को गुजरात से गिरफ्तार किया गया था। गोखले की गिरफ्तार के बाद सवाई अलंकार को पूछताछ के लिए समन भेजा गया था। वहीं सवाई से क्या पूछताछ की गई है। इस बारे में अभी तक कोई जानकारी प्रकाश में नहीं आई है।
बता दें कि ईडी ने साकेत गोखले को 25 जनवरी को क्राउड फंडिंग में कथित वित्तीय अनियमितता मामले में गिरफ्तार किया था। वे अभी साकेत पुलिस हिरासत में है। अब दोनों के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाएगी। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। वहीं आपको आगे बता दें कि धन शोधन मामले में ईडी आगामी दिनों में कई और लोगों से पूछताछ कर सकती है। वहीं, ईडी ने बताया कि जब उनसे उनके बैंक खाते में एक साल में नकद में जमा कराए गए 23.54 लाख रुपये के बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने बताया कि ये रकम उन्होंने सोशल मीडिया कार्यों के संचालन हेतु कांग्रेस के सवाई अलंकार से यह रकम प्राप्त की थी।
उधर, गोखले से पूछा गया कि आखिर सवाई ने आपको नकद में भुगतान क्यों किया तो इसके बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि इस बारे में तो सवाई ही जानकारी दे सकते हैं, जो कि सोशल मीडिया से जुड़े कार्यों को देखते हैं। उधर, ईडी ने यह आरोप लगाकर सियासी गलियारों में बेशुमार सवाल पैदा कर दिए हैं कि टीएमसी में रहते हुए सवाई ने साकेत गोखले को रुपए दिए थे। बहरहाल, ईडी पूरे मामले की जांच कर रही है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।