
नई दिल्ली। 7 महीने में दूसरी मर्तबा मशहूर उद्योगपति अदानी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। आज से सात महीने पहले अदानी पर हिंडनबर्ग ने गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद भारत राजनीति गरमा गई थी। वहीं, अब नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट ने अदानी पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इनमें से अधिकांश आरोप वही है, जो कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट में लगाए गए थे। अब इस पर कांग्रेस हमलावर हो चुकी है। इसे लेकर आज मुंबई में विपक्षी दलों के जुटान के बीच राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस किया।
राहुल गांधी ने कहा कि,’ OCCRP द्वारा अदानी पर लगाए गए आरोपों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, ‘मेरे लिए आश्चर्य की बात यह है कि जिस सज्जन ने जांच की है, वह आज श्री अडानी के कर्मचारी हैं। यह आपको उस जांच की प्रकृति के बारे में क्या बताता है जो सज्जन ने की थी? यह बिल्कुल स्पष्ट है कि कोई जांच नहीं हुई और जांच न होने का एकमात्र कारण यह है कि प्रधानमंत्री नहीं चाहते थे कि कोई जांच हो। अडानी किसी जांच को नहीं रोक सकते, प्रधानमंत्री कर सकते हैं…यह एक ऐसा मुद्दा है जो भारत की प्रतिष्ठा को प्रभावित करता है, खासकर क्योंकि अब जी20 हो रहा है और भारत और प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा दांव पर है…”
#WATCH | In Mumbai, Congress MP Rahul Gandhi raises the Adani Group row.
He says, “What is amazing to me is that the gentleman who has done the investigation is today an employee of Mr Adani. What does that tell you about the nature of the investigation that the gentleman did?… pic.twitter.com/mp5aJbNcu9
— ANI (@ANI) August 31, 2023
राहुल ने कहा कि, ‘यह बहुत महत्वपूर्ण है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना नाम साफ़ करें और स्पष्ट रूप से बताएं कि क्या चल रहा है। कम से कम, जेपीसी की अनुमति दी जानी चाहिए और गहन जांच होनी चाहिए। मुझे समझ नहीं आ रहा कि प्रधानमंत्री जांच क्यों नहीं करा रहे हैं? वह चुप क्यों हैं और जो लोग जिम्मेदार हैं उन्हें सलाखों के पीछे डाल दिया गया है? जी20 नेताओं के यहां आने से ठीक पहले यह पीएम पर बहुत गंभीर सवाल उठा रहा है…यह महत्वपूर्ण है कि उनके (जी20 नेताओं) आने से पहले इस मुद्दे को स्पष्ट किया जाए।”
#WATCH | “…It is very important that the Prime Minister of India Mr Narendra Modi clears his name and categorically explains what is going on. At the very least, A JPC should be allowed and a thorough investigation should take place. I don’t understand why the PM is not forcing… pic.twitter.com/nMQiIpH9FW
— ANI (@ANI) August 31, 2023
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि, ‘”वर्तमान स्वाद जी20 है और यह दुनिया में भारत की स्थिति के बारे में है। भारत जैसे देश के लिए जो बहुत महत्वपूर्ण है वह यह है कि हमारे आर्थिक माहौल और यहां संचालित होने वाले व्यवसायों में समान अवसर और पारदर्शिता है। आज सुबह, दो वैश्विक वित्तीय समाचार पत्रों ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न उठाया है। ये कोई यादृच्छिक समाचार पत्र नहीं हैं। ये समाचार पत्र भारत में निवेश और शेष विश्व में भारत की धारणा को प्रभावित करते हैं…”
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi on Adani group row, in Mumbai
“The current flavour is G20 and it is about India’s position in the world. What is very important for a country like India is that there is a level playing field and transparency in our economic environment and… pic.twitter.com/CsCplhni8t
— ANI (@ANI) August 31, 2023
राहुल ने आगे कहा कि “वर्तमान स्वाद जी20 है और यह दुनिया में भारत की स्थिति के बारे में है। भारत जैसे देश के लिए जो बात बहुत महत्वपूर्ण है वह यह है कि हमारे आर्थिक माहौल और यहां संचालित होने वाले व्यवसायों में समान अवसर और पारदर्शिता है। आज सुबह, दो वैश्विक वित्तीय समाचार पत्रों ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न उठाया है। ये कोई यादृच्छिक समाचार पत्र नहीं हैं। ये समाचार पत्र भारत में निवेश और शेष विश्व में भारत की धारणा को प्रभावित करते हैं…”
#WATCH | In Mumbai, Congress MP Rahul Gandhi says, “The first question arises – whose money is this? Is it Adani’s or someone else’s? The mastermind behind this is a gentleman called Vinod Adani who is the brother of Gautam Adani. There are two other people who are involved in… pic.twitter.com/fTjSiJfvYE
— ANI (@ANI) August 31, 2023
उन्होंने आगे कहा कि “एक जांच हुई, सेबी को सबूत दिए गए और सेबी ने गौतम अडानी को क्लीन चिट दे दी…तो, यह स्पष्ट है कि यहां कुछ बहुत गलत है।”
#WATCH | In Mumbai, Congress MP Rahul Gandhi says, “There was an investigation, evidence was given to SEBI and SEBI gave a clean chit to Gautam Adani…So, it is clear that there is something very wrong here.” pic.twitter.com/Ouq2y7Kb5c
— ANI (@ANI) August 31, 2023
राहुल गांधी ने आगे कहा कि, ‘जी20 के नेताओं के यहां आने से ठीक पहले, वे पूछ रहे होंगे कि यह कौन सी विशेष कंपनी है जिसके मालिक प्रधानमंत्री के करीबी सज्जन हैं और भारत जैसी अर्थव्यवस्था में इस सज्जन को मुफ्त यात्रा क्यों दी जा रही है?
#WATCH | “Just before the leaders of G20 are coming here, they are going to be asking what is this special company that is owned by a gentleman close to the PM and why is it in an economy like India this gentleman is being given a free ride?”: Congress MP Rahul Gandhi on Adani… pic.twitter.com/lyM7tjuDHS
— ANI (@ANI) August 31, 2023