नई दिल्ली। नई संसद भवन के उद्घाटन के बाद भी जारी सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। जेडीयू ने जहां इसे इतिहास का कलंकित करने का वाला कदम बताया है ,तो वहीं दूसरी तरफ आरजेडी ने इसकी तुलना ताबूत से कर दी है, जिस पर ओवैसी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। बता दें कि ओवैसी ने आरजेडी द्वारा नई संसद भवन की तुलना ताबूत से करने की आलोचना की है। उन्होंने आरजेडी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इन लोगों का कोई स्टैंड नहीं है। वहीं, अब नई संसद भवन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘संसद लोगों की आवाज है। कांग्रेस नेता ने आगे पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि संसद भवन के उद्घाटन को प्रधानमंत्री राज्याभिषेक समझ रहे हैं।
संसद लोगों की आवाज़ है!
प्रधानमंत्री संसद भवन के उद्घाटन को राज्याभिषेक समझ रहे हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 28, 2023
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ही सबसे पहले नई संसद भवन को लेकर सियासी घमासान की शुरुआत की थी। दरअसल, उन्होंने ही ट्वीट कर यह सवाल उठाया था कि जब संसद का प्रमुख राष्ट्रपति होता है, तो भला प्रधानमंत्री कैसे इसका उद्घाटन कर सकते हैं। वहीं राहुल के इस ट्वीट के बाद विपक्षी दल के कई अन्य नेता भी राहुल के साथ आ गए और उन्होंने नवनिर्मित संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति के हाथों नहीं कराए जाने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर सवाल उठाया था। यह उन्हीं सवालों का नतीजा था कि 21 दलों ने जहां नई संसद भवन के उद्घाटन में शामिल होने के लिए केंद्र के न्योते को स्वीकार किया, तो वहीं दूसरी तरफ 25 दलों ने विरोध किया था। इतना ही नहीं, इस संदर्भ में कोर्ट में याचिका भी दाखिल हुई थी, जिसमें यह मांग की गई थी कि नई संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री के बजाए राष्ट्रपति के हाथों किया जाना चाहिए, लेकिन बाद में कोर्ट ने यह याचिका खारिज कर दी।
अत: लबे विरोध प्रतिरोध के बीच आज आखिरकार पीएम मोदी ने नई संसद भवन का उद्घाटन किया है। लेकिन इस उद्घाटन को लेकर भी जारी सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें कि आरजेडी ने जहां नई संसद भवन की तुलना ताबूत से कर दी, तो वहीं जेडीयू ने इस केंद्र द्वारा इतिहास को कलंकित करने जैसा कदम बताया है। बहरहाल, अभी-भी इस पूरे मसले को लेकर बवाल जारी है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।