Odisha Train Accident: बालासोर ट्रेन हादसे पर राहुल गांधी का ट्वीट, मोदी सरकार पर साधा निशाना, पूछे ये सवाल
Rahul Gandhi : इस हादसे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ,’ 270+ मौतों के बाद भी कोई जवाबदेही नहीं! मोदी सरकार इतनी दर्दनाक दुर्घटना की ज़िम्मेदारी लेने से भाग नहीं सकती। प्रधानमंत्री को फ़ौरन रेल मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए! बता दें कि राहुल से पहले कांग्रेस की तरफ से मोर्चा संभालते हुए रणदीप सुरजेवाला ने इस हादसे को लेकर केंद्र सरकार से 9 सवाल पूछे थे।
नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे को लेकर सियासत तेज हो चुकी है। मोदी सरकार को लगातार विपक्ष के तीखे सवालों का सामना करना पड़ रहा है , जहां एक तरफ केंद्रीय रेल मंंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफा मांगा जा रहा है, तो वहीं वंदे भारत ट्रेन का लोकार्पण करने में जुटे मोदी सरकार को इस हादसे के बाद सवालों के कठघरे में खड़ा किया जा रहा है। उधर , बालासोर ट्रेन दुर्घटना की बात करें, तो मृतकों का आंकड़ा 288 के पार पहुंच चुका है, तो वहीं घायलों का 1200 के पार। सीएम ममता ने दावा किया है कि यह आंकड़े आगामी दिनों में बढ़े सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने सरकार पर मौत से जुड़े आंकड़ों को छुपाने का भी आरोप लगाया है। फिलहाल हादसे पर राजनीति जारी है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भी इस पर ट्वीट सामने आया है, जिसमें उन्होंने क्या कुछ कहा है ।आइए, आगे आपको विस्तार से बताते हैं।
क्या बोले राहुल गांधी
इस हादसे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ,’ 270+ मौतों के बाद भी कोई जवाबदेही नहीं! मोदी सरकार इतनी दर्दनाक दुर्घटना की ज़िम्मेदारी लेने से भाग नहीं सकती। प्रधानमंत्री को फ़ौरन रेल मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए! बता दें कि राहुल से पहले कांग्रेस की तरफ से मोर्चा संभालते हुए रणदीप सुरजेवाला ने इस हादसे को लेकर केंद्र सरकार से 9 सवाल पूछे थे। जिस पर अभी तक बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। इस हादसे पर विपक्षी की ओर लगातार तीखी प्रतिक्रियाओं का सिलसिला जारी है।
270+ मौतों के बाद भी कोई जवाबदेही नहीं!
मोदी सरकार इतनी दर्दनाक दुर्घटना की ज़िम्मेदारी लेने से भाग नहीं सकती।
प्रधानमंत्री को फ़ौरन रेल मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 4, 2023
सीबीआई जांच का आदेश
वहीं, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज इस हादसे पर प्रेस कांफ्रेंस किया । जिसमें उन्होंने मामले की जांच सीबीआई से कराने की बात मीडिया के सामने कही है। हालांकि ,केंद्र सरकार और रेलवे की ओर से पहले ही जांच के निर्देश दिए जा चुके हैं, लेकिन मौत के विशाल आंकड़ों और जमकर हो रही राजनीति को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच सीबीआई से कराना जरूरी हो जाता है, ताकि सच्चाई जाहिर हो सकें।