newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sushant Singh Rajput: फिर गरमा रहा एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की संदिग्ध मौत का मुद्दा!, उद्धव के पूर्व करीबी ने की ये मांग

सुशांत सिंह राजपूत और उनकी मैनेजर दिशा सालियान की संदिग्ध हालत में मौत के मामले में तमाम लोगों के नाम अटकल लगे थे। इनमें राहुल कनाल भी शामिल थे। उस वक्त राहुल कनाल उद्धव के गुट में थे। अब राहुल कनाल ने एकनाथ शिंदे का दामन थामा है। इसके साथ ही सुशांत सिंह राजपूत और दिशा की मौत का मुद्दा फिर गरमाया है।

मुंबई। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और उनकी मैनेजर रहीं दिशा सालियान की संदिग्ध हालत में मौत का मामला फिर गरमाता दिख रहा है। उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के करीबी और महाराष्ट्र के विधायक राहुल कनाल ने सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान का मसला उठाया है। राहुल कनाल ने सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत की विस्तृत जांच की मांग सीएम एकनाथ शिंदे से की है। एकनाथ शिंदे की शिवसेना ज्वॉइन करने के बाद उनसे मुलाकात में राहुल कनाल ने ये मांग की। इससे एक बार फिर दोनों की मौत का मुद्दा सियासी रंग ले सकता है।

राहुल कनाल ने सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात के बाद मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत (हत्या) की जांच का उन्होंने अनुरोध किया। राहुल कनाल ने ये भी कहा कि अगर सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत के मामले में उनका नाम सामने आया, तो वो राजनीति छोड़ देंगे। बता दें कि सुशांत और दिशा की संदिग्ध हालत में मौत के मामले में तमाम लोगों के नाम अटकल लगे थे। इनमें राहुल कनाल भी शामिल थे। उस वक्त राहुल कनाल उद्धव के गुट में थे। अब वो एकनाथ शिंदे गुट में हैं।

rahul kanal and eknath shinde

राहुल कनाल को उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का बहुत करीबी माना जाता था। उनको उद्धव ठाकरे ने युवा सेना में रखा था। युवा सेना की कोर कमेटी में राहुल कनाल थे। बाद में युवा सेना की कोर कमेटी से वो हट गए। राहुल कनाल पहले शिरडी के साईं बाबा मंदिर ट्रस्ट में भी ट्रस्टी रहे। राहुल कनाल इसके अलावा 2017 में बीएमसी की शिक्षा समिति के भी मेंबर रहे थे। उनके उद्धव और आदित्य ठाकरे का साथ छोड़ने को दोनों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। खुद एकनाथ शिंदे ने राहुल कनाल को अपने साथ शिवसेना में शामिल कराया।