newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan’s Entry In India’s Elections : राहुल साहब में नेहरू जैसे ही…पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद ने फिर कांग्रेस नेता की तारीफों के बांधे पुल

Pakistan’s Entry In India’s Elections : चौधरी फवाद ने लिखा कि राहुल साहब ने कल रात अपने भाषण में कहा कि 30 या 50 परिवारों के पास भारत की 70 प्रतिशत संपत्ति है, यही हाल पाकिस्तान में भी है। संपत्ति का उचित वितरण पूंजीवाद की सबसे बड़ी चुनौती है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जमकर तारीफ की है। अपने पोस्ट में चौधरी फवाद ने राहुल गांधी की तुलना उनके परदादा जवाहरलाल नेहरू से करते हुए कहा कि राहुल में जवाहरलाल नेहरू जैसी ही समाजवादी भावना है।

पाक के पूर्व मंत्री फवाद ने लिखा, विभाजन के 75 साल बाद भी भारत और पाकिस्तान की समस्याएं एक जैसी हैं। राहुल साहब ने कल रात अपने भाषण में कहा कि 30 या 50 परिवारों के पास भारत की 70 प्रतिशत संपत्ति है, यही हाल पाकिस्तान में भी है, जहां केवल पाक बिजनेस काउंसिल नामक एक बिजनेस क्लब और कुछ रियल एस्टेट सेठों के पास पाक संपत्ति का 75 प्रतिशत हिस्सा है। संपत्ति का उचित वितरण पूंजीवाद की सबसे बड़ी चुनौती है।

आपको बता दें पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद ने इससे पहले भी राहुल गांधी की तारीफ करते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस वीडियो के बाद न कांग्रेस और राहुल गांधी न सिर्फ बीजेपी बल्कि देश के आम लोगों के भी निशाने पर आ गए। पाकिस्तान के साथ कांग्रेस के रिश्तों को लेकर लोग सोशल मीडिया पर तरह तरह के सवाल उठाने लगे। प्रधानमंत्री मोदी से लेकर बीजेपी के अन्य नेता तक लगातार इस मामले को लेकर कांग्रेस को घेर रहे हैं।

फवाद के पहले पोस्ट के बाद टीवी 9 भारतवर्ष न्यूज चैनल के पत्रकार ने जब उनसे फोन पर बात की तो फवाद ने कहा कि भारत में मोदी को रोकना जरूरी है। बीजेपी की सरकार नहीं आनी चाहिए। ये ऑडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। इसके बाद अब चौधरी फवाद द्वारा राहुल गांधी के समर्थन में एक और पोस्ट डाल दिया गया।