
नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार भारतीय रेल को लगातार कायाकल्प कर रही है। फिर चाहे टेक्नोलॉजी हो या सुविधा की बात हो। सरकार लगातार इसमें कोई न कोई अपडेशन कर रही है। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा का भी विशेष तौर पर ख्याल रख रही है। जिससे की लोगों को किसी तरह की परेशानी ना उठाना पड़े। इसीलिए सरकार बदलते जमाने के साथ ट्रेनों को हवाई सफर जैसी सेवाएं भी मुहैया कर रही है। इसी क्रम में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो साझा किया है। जिसपर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। साथ ही वीडियो देखकर प्रशंसा भी कर रहे हैं। बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने ट्वीट में अपग्रेडड टॉयलेट का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि अपग्रेडेड शौचालयों को वो देखने भी पहुंचे और उनकी समीक्षा भी कर रहे है।
वीडियो में दिखाया गया है कि ट्रेन के टॉयलेट के मरम्मत से पहले और बाद में कितना बदलाव आया है। इसके साथ ही ट्रेन के अंदर शीशे, वॉश बेसिन और टॉयलेट सीट को नए प्रारुप दिया गया है। अश्विनी वैष्णव ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”मौजूदा कोचों के लिए नए अपग्रेडेड शौचालय डिजाइन का निरीक्षण किया।”
Inspected the new upgraded toilet designs for existing coaches. pic.twitter.com/2v426YZiEy
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) January 31, 2023
लोगों के रिएक्शन-
अब रेलवे के अपग्रेडेड शौचालय को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे है और सरकार की प्रशंसा कर रहे है। कई यूजर्स रेलवे के इस काम की सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ”माननीय मंत्री जी महोदय आपके दिशा निर्देशन में रेलवे का बहुत ही अच्छा कायाकल्प हो रहा है। भारतीय रेलवे को अपना संपूर्ण योगदान देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।”
माननीय मंत्री जी महोदय आपके दिशा निर्देशन में रेलवे का बहुत ही अच्छा कायाकल्प हो रहा है।
भारतीय रेलवे को अपना संपूर्ण योगदान देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
— Kanhaiy08543881 (@kanhaiy0854881) February 1, 2023
Definitely the foremost upgradation to be done in our train coaches.Thank you All employees who have made it possible.Thank you sir.
— tlrramakumar (@tlrramakumar) January 31, 2023
रिंकी नाम की एक यूजर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए लिखा, यूपीए के दौरा बहुत सारे रेल मंत्री आए और गए लेकिन ऐसी सुविधा देने की सोच तक उनमे नहीं थी।
UPA ke dauraan bohot saare rail mantri aaye aur gaye lekin aisi suvidha deneki soch tak unme nahi thhi. Thank u @AshwiniVaishnaw sir ?
— Rinki ? (@rynkee) January 31, 2023
निसंदेह सराहनीय।??
— Aditya Kanojiya?? (@kanojiya_aditya) January 31, 2023
हालांकि कुछ यूजर्स ने इसके मेन्टेनस को लेकर चिंता जाहिर की है। यूजर्स का कहना है कि काम बहुत शानदार किया है लेकिन इसके मेन्टेनस की ज्यादा चिंता है। लोगों ने अपील है कि फ्यूचर में इसका रखरखाव अच्छा ही रहे।
@AshwiniVaishnaw one of your admirers!!! Hats off to your determination, Sir! May God bless you! @PMOIndia
— Pankaj Tripathi (@lucknlucky86) February 1, 2023
Stay blessed, strong and healthy Sir… Good job being done. ?
— #DevenderShekhar?? (@DevenderShekhar) February 1, 2023
बेहतरीन पहल @AshwiniVaishnawसर
अब बदबूदार टॉयलेट से मिलेगी निजात pic.twitter.com/1bp46H0kYK— Abhishek Dev (@abhishekdevlive) January 31, 2023
Good work done. But it’s more about maintenance. I hope it will be maintained in future.
— Sunny Bhalla (@iamkunalbhalla) February 1, 2023