newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Indian Railways: रेल मंत्री ने ट्रेन के टॉयलेट का कायाकल्प का वीडियो किया शेयर तो लोग हुए खुश, आपने देखा

Indian Railways: वीडियो में दिखाया गया है कि ट्रेन के टॉयलेट के मरम्मत से पहले और बाद में कितना बदलाव आया है। इसके साथ ही ट्रेन के अंदर शीशे, वॉश बेसिन और टॉयलेट सीट को नए प्रारुप दिया गया है। अश्विनी वैष्णव ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”मौजूदा कोचों के लिए नए अपग्रेडेड शौचालय डिजाइन का निरीक्षण किया।”

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार भारतीय रेल को लगातार कायाकल्प कर रही है। फिर चाहे टेक्नोलॉजी हो या सुविधा की बात हो। सरकार लगातार इसमें कोई न कोई अपडेशन कर रही है। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा का भी विशेष तौर पर ख्याल रख रही है। जिससे की लोगों को किसी तरह की परेशानी ना उठाना पड़े। इसीलिए सरकार बदलते जमाने के साथ ट्रेनों को हवाई सफर जैसी सेवाएं भी मुहैया कर रही है। इसी क्रम में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो साझा किया है। जिसपर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। साथ ही वीडियो देखकर प्रशंसा भी कर रहे हैं। बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने ट्वीट में अपग्रेडड टॉयलेट का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि अपग्रेडेड शौचालयों को वो देखने भी पहुंचे और उनकी समीक्षा भी कर रहे है।

Ashwini Vaishnaw

वीडियो में दिखाया गया है कि ट्रेन के टॉयलेट के मरम्मत से पहले और बाद में कितना बदलाव आया है। इसके साथ ही ट्रेन के अंदर शीशे, वॉश बेसिन और टॉयलेट सीट को नए प्रारुप दिया गया है। अश्विनी वैष्णव ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”मौजूदा कोचों के लिए नए अपग्रेडेड शौचालय डिजाइन का निरीक्षण किया।”

लोगों के रिएक्शन-

अब रेलवे के अपग्रेडेड शौचालय को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे है और सरकार की प्रशंसा कर रहे है। कई यूजर्स रेलवे के इस काम की सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ”माननीय मंत्री जी महोदय आपके दिशा निर्देशन में रेलवे का बहुत ही अच्छा कायाकल्प हो रहा है। भारतीय रेलवे को अपना संपूर्ण योगदान देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।”

रिंकी नाम की एक यूजर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए लिखा, यूपीए के दौरा बहुत सारे रेल मंत्री आए और गए लेकिन ऐसी सुविधा देने की सोच तक उनमे नहीं थी।

हालांकि कुछ यूजर्स ने इसके मेन्टेनस को लेकर चिंता जाहिर की है। यूजर्स का कहना है कि काम बहुत शानदार किया है लेकिन इसके मेन्टेनस की ज्यादा चिंता है। लोगों ने अपील है कि फ्यूचर में इसका रखरखाव अच्छा ही रहे।