newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Weather Update: फिर आ रहा है पश्चिमी विक्षोभ, जानिए कैसा रहने वाला है राज्यों में मौसम का हाल

Weather Update: इस साल जनवरी से लगातार मौसम पलटता रहा है। जनवरी से मार्च तक लगातार आए पश्चिमी विक्षोभों के कारण पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई। मैदानी इलाकों में भी बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली। इस साल जनवरी से मार्च के मध्य तक काफी ठंड रही।

नई दिल्ली। मौसम की ताजा भविष्यवाणी सामने आ चुकी है। मौसम की इस भविष्यवाणी के अनुसार एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है। ये पश्चिमी विक्षोभ 10 अप्रैल से सक्रिय होगा। इसकी वजह से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण 13 अप्रैल को दिल्ली और आसपास के इलाकों में गरज और चमक के साथ बारिश होने की बात कही जा रही है।

वहीं, उत्तरी बांग्लादेश और इससे लगे इलाकों में चक्रवातीय असर देखने को मिल रहा है। इसकी वजह से पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय इलाकों, असम के पूर्वी इलाकों और अरुणाचल प्रदेश में कई जगह मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं। पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों के अलावा बिहार, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भी तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। महाराष्ट्र के मध्य इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। स्काईमेट वेदर के अनुसार मंगलवार से 12 अप्रैल तक आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल में कई जगह तेज हवाओं के साथ गरज चमक और मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं, मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से, विदर्भ और मराठवाड़ा में कई जगह ओलावृष्टि भी होने की संभावना है।

इस साल जनवरी से लगातार मौसम पलटता रहा है। जनवरी से मार्च तक लगातार आए पश्चिमी विक्षोभों के कारण पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई। मैदानी इलाकों में भी बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली। इस साल जनवरी से मार्च के मध्य तक काफी ठंड रही। फरवरी तक तमाम जगह कोहरा भी छाया रहा था। हालांकि, मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि इस साल देश में काफी गर्मी पड़ने वाली है। इसके अलावा मौसम विभाग ने ये भी अनुमान लगाया है कि इस साल अच्छा मॉनसून होने के कारण बारिश भी ठीक रहेगी।