newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CSK Vs GT, IPL Final: गुजरात बनाम चेन्नई के बीच मुकाबले में बारिश ने बिगाड़ा खेल, मैच हुआ पोस्टपोन, कल खेला जाएगा

CSK Vs GT, IPL Final: युवा जोश से लैस गत वर्ष की विजेता गुजरात टाइटंस हार्दिक पांड्या की कप्तानी में इस मैच को जीतकर एक और खिताब अपने नाम करना चाहेगी, जबकि चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग अनुभवी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में एक बार फिर आईपीएल खिताब अपने नाम करने मैदान पर उतरेगी। चेन्नई चाहेगी कि वह मुंबई इंडियंस के 5 आईपीएल खिताब की करने कर इरादे से उतरेंगी।

नई दिल्ली। IPL 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच रविवार (28 मई) को बारिश के चलते धुल गया। अब चैंपियन का फैसला सोमवार को रिजर्व डे पर होगा। काफी देर आई प्रतीक्षा के बाद भी रविवार को लगातार बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो सका। बारिश ने स्टेडियम को तालाब में तब्दील कर दिया। अंपायरों ने दोनों टीमों के कोच और कप्तान से बात कर आज मैच नहीं करवाने का निर्णय लिया है।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाना था। इसको लेकर दोनों टीमें लगातार नेट से सेशन में पसीना बहा रही थी और आज एक रंगारंग कार्यक्रम के साथ आईपीएल का अंतिम मुकाबला भी खत्म हो जाता। युवा जोश से लैस गत वर्ष की विजेता गुजरात टाइटंस हार्दिक पांड्या की कप्तानी में इस मैच को जीतकर एक और खिताब अपने नाम करना चाहेगी, जबकि चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग अनुभवी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में एक बार फिर आईपीएल खिताब अपने नाम करने मैदान पर उतरेगी। चेन्नई चाहेगी कि वह मुंबई इंडियंस के 5 आईपीएल खिताब की करने कर इरादे से उतरेंगी।

 

मैदान पर बारिश से टॉस में देरी

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बारिश हो रही है जिसके चलते टॉस में देरी हो रही है।

CSK vs GT Playing 11 Team

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), आकाश सिंह, मोइन अली, भगत वर्मा, दीपक चाहर, डेवोन कॉन्वे, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, सिसांदा मगाला, अजय मंडल, मथीशा पथिराना , ड्वेन प्रिटोरियस, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, अंबाती रायुडू, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महीश तीक्षणा।

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे , जयंत यादव, आर. साई किशोर, नूर अहमद, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा।