Nupur Sharma: राज ठाकरे ने किया नूपुर शर्मा का सपोर्ट, कहा- जब जाकिर नाइक ने दे दिया था ऐसा बयान, तब तो आप लोग…

Nupur Sharma: टीवी डिबेट के दौरान नुपूर शर्मा ने कथित रूप से पैगंबर मोहम्मद के संदर्भ में विवादास्पद टिप्पणी कर दी थी, जिसके बाद काफी विरोध हुआ था। विशेष समुदाय की तरफ से आक्रोशित प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। इतना ही नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने भी नुपूर शर्मा के बयान पर तल्ख टिप्पणी की थी। कई इस्लामिक देशों ने भी आपत्ति दर्ज कराई थी।

सचिन कुमार Written by: August 23, 2022 3:41 pm

नई दिल्ली। भारतीय राजनीति में बेशुमार ऐसे राजनेता हैं, जो किसी ना किसी मसले पर बयानों की दरिया बहाते ही रहते हैं, लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात है कि जहां कुछ लोगों के बयान को लेकर तारीफ में कसीदे पढ़े जाते हैं, तो कुछ लोगों के बयान की आलोचना की जाती है, लेकिन कुछ लोग ऐसी भी होते हैं कि उनके बयान की आलोचना के साथ-साथ उनके समर्थन में भी आ जाते हैं। आज इस रिपोर्ट में हम आपको भारतीय राजनीति के एक ऐसी ही नेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बीते दिनों इस्लामिक पैगंबर मोहम्मद के बारे में कथित रूप से विवादित बयान दे दिया था। मसला अभी कोर्ट में विचाराधीन है, लेकिन राजनीति के पिच में जहां कुछ लोग नुपूर शर्मा के बयान की आलोचना कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग समर्थन में भी आ रहे हैं।

आपको बता दें कि टीवी डिबेट के दौरान नुपूर शर्मा ने कथित रूप से पैगंबर मोहम्मद के संदर्भ में विवादास्पद टिप्पणी कर दी थी, जिसके बाद काफी विरोध हुआ था। विशेष समुदाय की तरफ से आक्रोशित प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। इतना ही नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने भी नुपूर शर्मा के बयान पर तल्ख टिप्पणी की थी। कई इस्लामिक देशों ने भी आपत्ति दर्ज कराई थी। लेकिन अब इन सबके बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण पार्टी के प्रमुख राज ठाकरे ने नुपूर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के संदर्भ में दिए गए बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि कई लोगों ने नुपूर शर्मा के बयान को लेकर उनकी आलोचना की की थी। उनसे माफी की मांग की थी, लेकिन मैंने उनका समर्थन किया था। मनसे प्रमुख ने कहा कि नुपूर शर्मा ने जो कहा है, वो जाकिर नाइक काफी पहले ही कह चुके थे, लेकिन उनसे किसी ने भी माफी की मांग नहीं की थी। उन्होंने आगे कहा कि ओवैसी बंधु हमारे देव-देवताओं को मनहूस कहते हैं, तब तो उनसे कोई माफी की मांग नहीं करता है।

इसके साथ ही मनसे प्रमुख ने महाराष्ट्र की राजनीति पर भी कई बड़ी बातें कहीं हैं। उन्होंने मनसे प्रमुख शिवसेना और बीजेपी के बीच गठबंधन को लेकर ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद की संधि को लेकर भी सवाल किए। उन्होंने आगे कहा कि जब मैं शिवसेना में था,तो बाला साहब ठाकरे ने कहा था कि जिस पार्टी के ज्यादा विधायक होंगे, उसका ही मुख्यमंत्री बनेगा। अब जिन चीजों पर पहले ही फैसला किया जा चुका है। आप उसे आखिर कैसे बदल सकते हैं। वह भी बंद कमरे में।

Latest