नई दिल्ली। अमूमन, सियासी सूरमाओं की यह फितरत होती है कि वे किसी न किसी मसले पर कोई न कोई राय देते ही रहते हैं। कभी चर्चाओं में बने रहने के लिए तो कभी अपनी सियासी सक्रियता बयां करने के लिए। इसी कड़ी में अक्सर किसी भी मसले पर अपनी बेबाकी दिखाने में गुरेज करने वाले राज ठाकरे का एक बयान काफी सुर्खियों में है। अभी उनके इस बयान को लेकर खूब चर्चा हो रही है। राज ठाकरे ने यह बयान मस्जिद में लगने वाले लाउडस्पीकर को लेकर दिया है। द टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा है कि मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर को हटा लेना चाहिए।
और सरकार को इस संदर्भ में उपयुक्त फैसला लेना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि मैं किसी भी मजहब के खिलाफ नहीं हूं। लेकिन हमें एक बात पर गौर करना होगा कि क्या जब मजहब का निर्माण हुआ था, तो क्या उस वक्त लाउडस्पीकर था। अगर आप प्रार्थना करना चाहते हैं, तो अपने घर पर करिए। ठाकरे ने आगे कहा कि मस्जिदों पर लगाए गए लाउड स्पीकर तुरंत बंद नहीं किए तो मस्जिद के सामने लाऊड स्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा पाठ किया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले भी मस्जिद में लगने वाले लाउडस्पीकर को लेकर सियासी गलियारों में राजनीति होती देखी जा चुकी है। कई राजनेता समेत कई बड़ी हस्तियां भी इस पर बयान दे चुकी हैं। इससे पहले विख्यात गायक सोनू निगम ने लाउडस्पीकर को लेकर कहा था कि इसे मस्जिद या मंदिर में लगाने की इजाजत नहीं होनी चाहिए। बहरहाल, अभी राज ठाकरे का बयान काफी सुर्खियों में है। लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। कोई दोमत नहीं यह कहने में आगामी दिनों में उनके इस बयान को लेकर सियासी गलियारों में अन्य राजनेता भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करने से गुरेज नहीं करेंगे।