
नई दिल्ली। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कांग्रेस के एक नेता ये कहते हुए साफ तौर पर सुने जा सकते हैं कि ‘मोदी की हत्या के लिए तैयार रहो’। यह बातें अपने भाषण के दौरान वो अपने कार्यकर्ताओं से कह रहे थे। अपने इसी भड़काऊ बयान की वजह से कांग्रेस नेता राजा पटेरिया जेल की हवा खा रहे हैं। लेकिन अब भी उन्हें कोई पछतावा नहीं है। जमानत याचिका खारिज होने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए पटेरिया ने ‘विक्ट्री साइन’ दिखाया। दिग्विजय सिंह सरकार में मंत्री रह चुके पटेरिया ने इसे विचारधारा के लिए लड़ाई बताते हुए कहा कि वह महात्मा गांधी को मानने वाले हैं और उन शब्दों का प्रयोग नहीं किया।
आपको बता दें कि जेल भेजे जाने के खिलाफ कोर्ट में जमानत याचिका खारिज होने के बाद राजा पटेरिया को जेल भेज दिया गया। कोर्ट से बाहर निकलते समय उन्होंने मीडियाकर्मियों के सामने जीत का निशान दिखाया। चेहरे पर हल्की मुस्कान लिए पटेरिया ने कहा कि उन्होंने हत्या की बात नहीं कही। राजा ने कहा, ”यह विचारधारा के लिए लड़ाई है। मैंने वो शब्द नहीं कहे। मैं महात्मा गांधी का को मानता हूं।
ध्यान रहे, मौजूदा वक्त में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कांग्रेस नेता राजा पटेरिया पीएम मोदी के बारे में यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, ‘मोदी चुनाव खत्म कर देगा, धर्म-जाति-भाषा के आधार पर लोगों को बांट देगा। दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यक खतरे में है ऐसे में मोदी की हत्या के लिए तैयार रहो’। इसके बाद वो कहते हैं कि यहां हत्या मतलब हार है। अब इसी बयान को लेकर वो भाजपा (BJP) के निशाने पर आ गए हैं।’
#WATCH | Reacting to Congress leader Raja Pateria’s alleged ‘kill Modi’ remarks, MP CM SS Chouhan says, “…This is a grave crime. Rahul Gandhi should answer if this is Congress’ policy or strategy. Inciting people like this can have dangerous results. It’s an unforgivable crime” pic.twitter.com/wCFZiqmtq7
— ANI (@ANI) December 12, 2022