newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: चुनाव से पहले CM गहलोत का मास्टर स्ट्रोक, राज्य में 19 नए जिले बनाने का किया ऐलान

Rajasthan: सीएम गहलोत ने नए जिलों का एक-एक कर नाम बताया। जिनमें अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग,  डीडवाना,  दूदू, गंगापुर सीटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी, कोटपुतली, बहरोड़, खैरथल, नीम का थाना, फलोदी, सलुंबर, सांचोर और  शाहपुरा नए जिले होंगे।

नई दिल्ली। राजस्थान में होने वाले चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मास्टर स्ट्रोक दांव चला है। सीएम गहलोत ने विधानसभा में शुक्रवार को बड़ी घोषणा की है। उन्होंने राजस्थान में 19 नए जिले बनाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही अब सूबे में जिले की संख्या 31 से बढ़कर 50 हो जाएगी। सीएम गहलोत ने विधानसभा में कहा कि हमें नई जिले बनाने की मांग प्राप्त हुई है। हमने इन प्रस्तावों का अध्ययन करने के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित की थी। जिसकी अंतिम रिपोर्ट प्राप्त आ गई है। अब मैं प्रदेश में नए जिले बनाने की घोषणा करता हूं।

राजस्थान में कौन-कौन से नए जिले बनेंगे?

सीएम गहलोत ने नए जिलों का एक-एक कर नाम बताया। जिनमें अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग,  डीडवाना,  दूदू, गंगापुर सीटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी, कोटपुतली, बहरोड़, खैरथल, नीम का थाना, फलोदी, सलुंबर, सांचोर और  शाहपुरा नए जिले होंगे।इस दौरान मुख्यमंत्री काफी अलग अंदाज में भी दिखे और विपक्ष के साथ मजाक भी किया। जब वो नए जिलों का नाम ले रहे थे। तो भाजपा से तालियां बजाने के लिए भी कहते दिखे।

बता दें कि कई वर्षों से राज्य में नए जिले बनाने की मांग उठाई जा रही थी। चुनाव से पहले सीएम गहलोत के नए 19 जिले बनने की ऐलान को अहम कदम के तौर पर देखा जा रहा है। जो कि चुनावी साल में उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। बता दें कि इसी साल के अंत तक यानी नवंबर-दिसबंर में चुनाव हो सकते है।

इससे पहले राजस्थान कांग्रेस ने एक वीडियो जारी किया। जिसमें मशहूर मारियो वीडियो गेम के जरिए साफ किया है कि चौथी बार अशोक गहलोत के चेहरे पर कांग्रेस राज्य में चुनाव लड़ेगी। इस वीडियो में मारियो अशोक गहलोत को दिखाया गया है। साथ ही उनकी सरकार में चलाई जा रही योजनाओं को भी गेम के माध्यम से दर्शाया गया है।