newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Udaipur Case: इधर CM गहलोत पहुंचे कन्हैयालाल के घर, उधर उदयपुर में जुलूस पर हुई पत्थरबाजी

Udaipur Case: कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर उदयपुर में अभी आक्रोश दिखाई दे रहा है। यहां कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में हिंदू संगठनों ने सड़क पर उतरकर अपना आक्रोश जाहिर किया है। उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में लोगों ने हाथों में तिरंगा और भगवा झंडा लेकर सड़क पर रोष प्रकट किया।

नई दिल्ली। राज्यस्थान के उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैयालाल की हत्या को लेकर पूरे देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है। कन्हैयालाल की दिनदहाड़े जिस तरह से हत्या की गई, उसे लेकर हर कोई अचंभित है। वहीं नेताओं से लेकर बॉलीवुड और खेल जगत की बड़ी-बड़ी हस्तियां  इस घटना की निंदा कर रहे है। इसी बीच आज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) ने उदयपुर में कन्हैयालाल के परिवालों से मुलाकात की। इस दौरान सीएम गहलोत ने कन्हैयालाल के परिवारवालों का ढ़ाढसा बंधाया और उन्हें 51 लाख रुपये का चैक भी सौंपा। बता दें कि बीते 28 जून को दर्ज़ी कन्हैयालाल की दिनदहाड़े दो लोगों ने गला रेतकर हत्या कर दी थी। कन्हैयालाल की हत्या के बाद राज्य की अशोक गहलोत सरकार और उदयपुर पुलिस विवादों में घिर गई थी। हालांकि पुलिस ने उनके हत्या के आरोपी रियाज़ मोहम्मद अख्तारी और गौस मोहम्मद को मंगलवार को गिरफ्तार को ही धर दबोचा लिया था। बता दें कि इलाके में धारा 144 लगी हुई है। साथ ही इंटरनेट सेवा को भी बंद किया गया है।

उधर कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर उदयपुर में अभी आक्रोश दिखाई दे रहा है। यहां कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में हिंदू संगठनों ने सड़क पर उतरकर अपना आक्रोश जाहिर किया है। उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में लोगों ने हाथों में तिरंगा और भगवा झंडा लेकर सड़क पर रोष प्रकट किया। साथ ही  प्रदर्शनकारियों ने पोस्टर के जरिए आरोपियों की फांसी की सजा देने की मांग की।

इसी बीच खबर है कि उदयपुर में दिल्ली गेट चौराहे पर समुदाय विशेष की दुकानों से पत्थरबाजी की गई है। खबरों के अनुसार, प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पत्थरबाजी की गई हैं। इस पथराव के बाद काफी बवाल होने की खबर सामने आई है। वहीं किस तरह का माहौल न बिगड़े इसकोदेखते हुए भारी तदाद में पुलिस बल की तैनात कर दी गई है। उधर पुलिस आधिकारियों ने किसी भी तरह की हंगामें या पत्थरबाजी की घटना से इंकार किया है।