newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक को उड़ाने की साजिश नाकाम, मौके पर ATS टीम पहुंची

Rajasthan: आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने विगत 31 अक्टूबर यानि 13 दिन पहले ही इस लाइन का लोकार्पण किया था। सर्वप्रथम यहां रहने वाले लोगों ने इस तेज धमाके की आवाज सुनी थी। जिसके बाद मौके पर बारूद मिला। ब्लास्ट से पटरियों पर क्रैक आ गया। धमाके से पूर्व चार घंटे पहले ट्रैक ट्रेेन से गुजरी थी। इस घटना के बाद अहमदाबाद से उदयपुर आ रही ट्रेन को डूंगरपुर तक ही रोक दिया गया है।

नई दिल्ली। राजस्थान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उदयपुर-अहमदाबाद रूट पर विस्फोट हुआ है। जिसकी वजह से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है। इतना ही नहीं रेलवे ट्रैक कई बोल्ट भी गायब मिले है। मौके से डेटोनेटर और बारूद बरामद किया गया है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अज्ञात लोगों ने रेलवे ट्रेक को डेटोनेटर से उड़ाने की कोशिश की।  इन लोगों ने साजिश रची थी कि ब्लास्ट कर पुल को तबाह कर दिया जाए। लेकिन बदमाशों की साजिश विफल हो गई। हालांकि रेलवे ट्रेक को नुकसान पहुंचा है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौका ए-वारदात पर एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड (ATS) की टीम पहुंच चुकी है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है। साथ ही आतंकी घटना से भी मामले की तहकीकत कर रही है। हालांकि इस साजिश के पीछे कौन है अभी तक इस जानकारी सामने नहीं आ पाई है।

आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने विगत 31 अक्टूबर यानि 13 दिन पहले ही इस लाइन का लोकार्पण किया था। सर्वप्रथम यहां रहने वाले लोगों ने इस तेज धमाके की आवाज सुनी थी। जिसके बाद मौके पर बारूद मिला। ब्लास्ट से पटरियों पर क्रैक आ गया। धमाके से पूर्व चार घंटे पहले ट्रैक ट्रेन से गुजरी थी। इस घटना के बाद अहमदाबाद से उदयपुर आ रही ट्रेन को डूंगरपुर तक ही रोक दिया गया है।

वहीं इस घटना पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का रिएक्शन सामने आया है। सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा, ”उदयपुर-अहमदाबाद रेल मार्ग के ओडा रेलवे पुल पर रेल पटरियों को नुकसान पहुंचाने की घटना चिंताजनक है। पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं। डीजी पुलिस को घटना की तह तक जाने के निर्देश दिए हैं।”