newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Rally in Rajasthan: जयपुर में PM मोदी का रोड शो, उमड़ा लोगों का सैलाब

PM Modi Rally in Rajasthan: आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर में रोड शो कर रहे हैं , जहां अभी लोगों का सैलाब उमड़ रहा है। बता दें कि आगामी 29 नवंबर को प्रदेश में चुनाव होने हैं और नतीजों की घोषणा आगामी 3 दिसंबर को होगी। चुनाव से पहले प्रचार का सिलसिला जारी है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने अपनी ओरसे पूरी ताकत झोंक दी हैं।

नई दिल्ली। आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में लंबा रोड शो किया, जहां बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। बता दें कि आगामी 29 नवंबर को प्रदेश में चुनाव होने हैं और नतीजों की घोषणा 3 दिसंबर को होगी। चुनाव से पहले प्रचार का सिलसिला जारी है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने अपनी ओर से पूरी ताकत झोंक दी है।

बहरहाल, अब यह ताकत असरदार साबित होने जा रही है। ये तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि वर्तमान में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार की सरकार है। अशोक गहलोत मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान है, लेकिन इस बात को भी दरकिनार नहीं किया जा सकता है कि प्रदेश में हमेशा ही सत्ता परिवर्तन की रवायत रही है।

bjp and congress flags

यानी की पांच साल कांग्रेस तो पांच साल बीजेपी, लेकिन इस बार दोनों ही दलों को पूरा विश्वास है कि वो इस रवायत को ध्वस्त करके रहेंगे। खैर, अब आगामी दिनों में सूबे में सत्ता काऊंट किस करवट बैठता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।