newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: राजस्थान पुलिस पर कंपनी का 10 लाख कम बताने का आरोप, कार से बरामद की थी 6 करोड़ से ज्यादा की रकम

Rajasthan: वहीं एएसपी चंचल मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया, गश्त के दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आवरी माता चौराहे के पास एक क्रेटा कार को रोका गया। इसके बाद पुलिस कार को थाने लेकर गई। जहां पुलिस ने गाड़ी की तलाशी की लेते हुए दोनों लोगों से पूछताछ की। जिसके उन्हें कार की अगली सीट के नीचे डिक्की में बॉक्स बने हुए मिले।

नई दिल्ली। राजस्थान पुलिस पर अमानत में खयानत का आरोप लगा है। मामला 10 लाख कैश का है। दरअसल बुधवार को भीलवाड़ा के प्रतापनगर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध क्रेटा कार से 6 करोड़ 75 लाख रुपये का भारी भरकम जब्त किए थे। पुलिस ने मामले में 2 लोग गिरफ्तार भी किया था। पुलिस ने पैसा हवाला मानते हुए इन दोनों से जब्त कर लिए थे। अब कैश की बरामदगी मामले में नया मोड सामने आया है। दरअसल गुजरात के एक व्यापारी ने भीलवाड़ा पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए है। कंपनी के वकील ने दावा किया है कि कार में 6 करोड़ 85 लाख रुपये थे। जिसके बाद से अब ये सवाल उठने लगा है कि आखिर 10 लाख रुपये कहा गायब हो गए? इसके साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठने लगे।

वहीं एएसपी चंचल मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया, गश्त के दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आवरी माता चौराहे के पास एक क्रेटा कार को रोका गया। इसके बाद पुलिस कार को थाने लेकर गई। जहां पुलिस ने गाड़ी की तलाशी की लेते हुए दोनों लोगों से पूछताछ की। जिसके उन्हें कार की अगली सीट के नीचे डिक्की में बॉक्स बने हुए मिले। बॉक्से को खोला गया तो उसमें 2000 और 500 के नोट मिले। जो कि करीब 6 करोड़ 75 लाख रुपये थे।

उधर मीडिया में खबर सामने आने के बाद अहमदाबाद में मेक टेक एग्रीकल्चर कंपनी के मालिक कमलेश ने अपने वकील शहजाद रंगरेज को भीलवाड़ा पुलिस थाने भेजा। व्यापारी के वकील ने बताया कि ये पैसा भीलवाडा एग्रीकल्चर के लिए आया था कुछ खरीदने के लिए, यहां पर कोई सौदा हुआ नहीं। इस कारण से पैसा वापस अहमदाबाद जा रहा था। रास्ते में पुलिस ने रोका। वकील ने बताया कि कंपनी के मालिक ने बताया कि प्रताप नगर पुलिस ने 6 करोड़ 85 लाख रुपये जब्त कर लिया है।