newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: दो गौतस्करों की कथित हत्या के केस से गौरक्षक मोनू मानेसर का हटा नाम, राजस्थान पुलिस ने दी क्लीनचिट

अब क्लीनचिट मिलने के बाद मोनू के सामने आने और इस मामले में सारा खुलासा करने के आसार हैं। राजस्थान पुलिस पर ये आरोप भी लगा था कि मोनू मानेसर के घर पर छापे के दौरान पत्नी को पीटा। जिससे उसका गर्भपात हो गया था। राजस्थान पुलिस ने इस आरोप का खंडन किया था।

जयपुर। भिवानी में दो गौतस्करों जुनैद और निसार की हत्या के मामले में नया ट्विस्ट आया है। राजस्थान पुलिस ने इस मामले से गौरक्षक मोनू मानेसर और लोकेश सिंगला के नाम आरोपियों की लिस्ट से हटा दिए हैं। मोनू मानेसर ने खुद पर निसार और जुनैद की हत्या का आरोप का खंडन पहले ही किया था। फिर भी मोनू को राजस्थान की पुलिस तलाश रही थी। अब क्लीनचिट मिलने के बाद मोनू के सामने आने और इस मामले में सारा खुलासा करने के आसार हैं। राजस्थान पुलिस पर ये आरोप भी लगा था कि मोनू मानेसर के घर पर छापे के दौरान पत्नी को पीटा। जिससे उसका गर्भपात हो गया था।

हालांकि, राजस्थान पुलिस के एडीजी और तेज तर्रार अफसर दिनेश एमएन ने इससे इनकार किया था कि मोनू के घर में किसी महिला को उनके राज्य की पुलिस ने पीटा। इस मामले में हरियाणा और राजस्थान पुलिस भी आमने-सामने आ गई थी। हरियाणा पुलिस ने राजस्थान पुलिस के जवानों पर एफआईआर दर्ज की थी। एडीजी दिनेश एमएन का अब कहना है कि हरियाणा पुलिस भी केस सॉल्व करने के लिए राजस्थान पुलिस की लगातार मदद कर रही है। बता दें कि मोनू मानेसर को आरोपी बताए जाने के खिलाफ पिछले दो दिन से महापंचायत हो रही थी। जिसमें कहा गया था कि अगर मोनू का नाम हटाया नहीं गया, तो हाइवे को जाम कर दिया जाएगा।

mahapanchayat for monu manesar
मोनू मानेसर के समर्थन में हुई महापंचायत का नजारा।

जुनैद और निसार को जली हुई हालत में उनकी बोलेरो गाड़ी में पाया गया था। जिसके बाद उनके घरवालों ने गौरक्षक और बजरंग दल के सदस्य मोनू मानेसर पर आरोप लगाया था। पुलिस ने बुधवार को एक अन्य आरोपी रिंकू से पूछताछ के बाद 8 आरोपियों की फोटो जारी की थी। उन फोटो में भी मोनू मानेसर शामिल नहीं दिखाया गया था। तभी लग रहा था कि अब मोनू को इस मामले में राजस्थान पुलिस क्लीनचिट दे देगी।

cow smugglers bolero
जुनैद और निसार की जली हुई बोलेरो गाड़ी।