झुंझनू। राजस्थान में मंत्रीपद से बर्खास्त किए जाने के बाद अब राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने सीएम अशोक गहलोत पर संगीन आरोप लगाया है। गहलोत सरकार में आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के यहां ईडी ने छापा मारा था। अब राजेंद्र गुढ़ा ने दावा किया है कि सीएम अशोक गहलोत ने उनसे कहा था कि धर्मेंद्र राठौड़ के यहां से हर हाल में लाल रंग की डायरी लेकर आओ। गुढ़ा का दावा है कि वो इस डायरी को लेकर आए थे। न्यूज चैनल रिपब्लिक से इंटरव्यू में राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने दावा किया कि जब वो डायरी ले आए, तो अशोक गहलोत ने बार-बार पूछा कि उसे जला दिया या नहीं।
राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने डायरी में क्या था, ये तो रिपोर्टर के पूछने पर नहीं बताया, लेकिन संकेत देते हुए कहा कि अगर महत्वपूर्ण नाम उस लाल डायरी में न होते, तो सीएम गहलोत उसे क्यों जलवाते। राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने फिलहाल ये बताने से भी इनकार कर दिया है कि इस लाल डायरी के राज वो आगे चलकर खोलेंगे या नहीं। रिपोर्टर के सवाल पर गुढ़ा इस मामले में चुप ही दिखे। गुढ़ा ने अपने इंटरव्यू में लाल डायरी और अशोक गहलोत को लेकर जो दावा किया, उसे सुनिए।
गुढ़ा ने रिपब्लिक से कहा मुख्यमंत्री संकट में पड़ सकते थे उस डायरी को भी राजेन्द्र गुढा निकाल कर लाया था
धर्मेंद्र राठौड़ के यहां ED की और इनकम टैक्स की रेड हुई थी सीएम गहलोत ने मुझसे कहा था गुढा किसी भी कीमत पर वो डायरी निकाल के लेकर आ #राजस्थान pic.twitter.com/0kEgLXLrbJ
— Amardeep Sharma (@AmarTvMedia) July 23, 2023
राजेंद्र गुढ़ा ने इससे पहले एलान किया था कि राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार पर वो लगातार अपनी आवाज उठाते रहेंगे। उन्होंने राजस्थान विधानसभा में कहा था कि मणिपुर में जो हुआ, वो शर्मनाक है, लेकिन राजस्थान में भी महिलाओं के खिलाफ अपराध हो रहे हैं और उस पर भी चर्चा होनी चाहिए। विधानसभा में राजेंद्र गुढ़ा का ये बयान आने के बाद ही सीएम अशोक गहलोत ने गवर्नर से सिफारिश कर उनको मंत्रीपद से बर्खास्त करा दिया था। राजेंद्र गुढ़ा इसके बाद बोले कि भले ही उनकी जान चली जाए या कुछ भी हो, वो अपने क्षेत्र और राजस्थान की जनता की आवाज उठाते रहेंगे।