newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Inaugurates Kartavya Path: पीएम मोदी ने किया कर्तव्य पथ का उद्घाटन, जानिए उनके संबोधन की मुख्य बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया है। उन्होंने सात बजे इसका अनावरण किया है। अब पीएम मोदी  कर्तव्य पथ का उद्घाटन करने वाले हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही राजपथ का नाम कर्तव्य पथ करने पर मुहर लगाई गई थी। 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इंडिया गेट पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण कर दिया है। उन्होंने सात बजे इस मूर्ति का अनावरण किया है। अब पीएम मोदी कर्तव्य पथ का उद्घाटन करने वाले हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही राजपथ का नाम कर्तव्य पथ करने पर एनडीएमसी ने अपनी ओर से मुहर लगाई गई थी। बता दें कि राजपथ राष्ट्रपति और इंडिया गेट के बीच का रास्ता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों के बीच की दूरी 3.20 किलोमीटर दूर है।  इस पथ पर गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रतिवर्ष रैली निकाली जाती है। वहीं, आज प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उद्घाटन किए जाने के मौके पर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई और सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उधर, उक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत ट्रैफिक पुलिस ने पहले शाम 6 बजे से लेकर रात 9 बजे तक लोगों को यात्रा करने से बचने की ही सलाह दी थी। आइए, आगे आपको उनके संबोधन की मुख्य बातें बताते हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा- इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बन रहे सभी लोगों का अभिनंदन करता हूं। आज हम सभी गुजरे हुए कल को छोड़कर आने वाली तस्वीर में नए रंग भर रहे हैं।

पीएम मोदी कर रहे हैं लोगों को संबोधित 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं, जिसमें वे मुख्तलिफ मसलों पर प्रकाश डालते हुए अपनी बात कह रहे हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बन रहे सभी लोगों का अभिनंदन करता हूं. आज गुजरे हुए कल को छोड़कर आने वाली तस्वीर में नए रंग भर रहे हैं. सुनिए पीएम का लाइव भाषण।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने ‘श्रमजीवी’से कहा कि वह 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड के लिए सेंट्रल विस्टा के पुनर्विकास परियोजना पर काम करने वाले सभी लोगों को आमंत्रित करेंगे।

 

 

नेताजी की प्रतिमा के अनावरण के बाद पीएम मोदी ने नए सेंट्रल विस्टा एवेन्यू पर प्रदर्शनी देखी. इस दौरान उन्होंने ‘श्रमजीवी’से कहा कि वह 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड के लिए सेंट्रल विस्टा के पुनर्विकास परियोजना पर काम करने वाले सभी लोगों को आमंत्रित करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट पर ‘कर्तव्य पथ’ का उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए सेंट्रल विस्टा एवेन्यू पर प्रदर्शनी देखी।

इससे पहले प्रधानमंत्री  मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकारों से मुलाकात कर बातचीत की।