
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इंडिया गेट पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण कर दिया है। उन्होंने सात बजे इस मूर्ति का अनावरण किया है। अब पीएम मोदी कर्तव्य पथ का उद्घाटन करने वाले हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही राजपथ का नाम कर्तव्य पथ करने पर एनडीएमसी ने अपनी ओर से मुहर लगाई गई थी। बता दें कि राजपथ राष्ट्रपति और इंडिया गेट के बीच का रास्ता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों के बीच की दूरी 3.20 किलोमीटर दूर है। इस पथ पर गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रतिवर्ष रैली निकाली जाती है। वहीं, आज प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उद्घाटन किए जाने के मौके पर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई और सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उधर, उक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत ट्रैफिक पुलिस ने पहले शाम 6 बजे से लेकर रात 9 बजे तक लोगों को यात्रा करने से बचने की ही सलाह दी थी। आइए, आगे आपको उनके संबोधन की मुख्य बातें बताते हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा- इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बन रहे सभी लोगों का अभिनंदन करता हूं। आज हम सभी गुजरे हुए कल को छोड़कर आने वाली तस्वीर में नए रंग भर रहे हैं।
Speaking at inauguration of the spectacular ‘Kartavya Path’ in New Delhi. https://t.co/5zmO1iqZxj
— Narendra Modi (@narendramodi) September 8, 2022
पीएम मोदी कर रहे हैं लोगों को संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं, जिसमें वे मुख्तलिफ मसलों पर प्रकाश डालते हुए अपनी बात कह रहे हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बन रहे सभी लोगों का अभिनंदन करता हूं. आज गुजरे हुए कल को छोड़कर आने वाली तस्वीर में नए रंग भर रहे हैं. सुनिए पीएम का लाइव भाषण।
Speaking at inauguration of the spectacular ‘Kartavya Path’ in New Delhi. https://t.co/5zmO1iqZxj
— Narendra Modi (@narendramodi) September 8, 2022
इसके साथ ही पीएम मोदी ने ‘श्रमजीवी’से कहा कि वह 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड के लिए सेंट्रल विस्टा के पुनर्विकास परियोजना पर काम करने वाले सभी लोगों को आमंत्रित करेंगे।
#WATCH | PM Modi interacts with workers who were involved in the redevelopment project of Central Vista in Delhi
PM Modi told ‘Shramjeevis’ that he will invite all of them who worked on the redevelopment project of Central Vista for the 26th January Republic Day parade pic.twitter.com/O4eNAmK7x9
— ANI (@ANI) September 8, 2022
#WATCH | PM Narendra Modi unveils the statue of Netaji Subhas Chandra Bose beneath the canopy near India Gate
(Source: DD) pic.twitter.com/PUJf4pSP9o
— ANI (@ANI) September 8, 2022
नेताजी की प्रतिमा के अनावरण के बाद पीएम मोदी ने नए सेंट्रल विस्टा एवेन्यू पर प्रदर्शनी देखी. इस दौरान उन्होंने ‘श्रमजीवी’से कहा कि वह 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड के लिए सेंट्रल विस्टा के पुनर्विकास परियोजना पर काम करने वाले सभी लोगों को आमंत्रित करेंगे.
Delhi | PM Modi witnesses exhibition on revamped Central Vista Avenue pic.twitter.com/KG4OFHj4Ki
— ANI (@ANI) September 8, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट पर ‘कर्तव्य पथ’ का उद्घाटन किया।
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट पर ‘कर्तव्य पथ’ का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/PihJxLLbW0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 8, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए सेंट्रल विस्टा एवेन्यू पर प्रदर्शनी देखी।
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए सेंट्रल विस्टा एवेन्यू पर प्रदर्शनी देखी। pic.twitter.com/3hJdxbVkHl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 8, 2022
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकारों से मुलाकात कर बातचीत की।
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकारों से मुलाकात कर बातचीत की। pic.twitter.com/Gs1lzGmsgN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 8, 2022