newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: ‘कुछ भी हवा निकल सकती है…’ हंगामा करने वाले विपक्ष दलों को जगदीप धनखड़ ने मजाकिया अंदाज में दिया जवाब

Rajya Sabha: सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जगदीप धनखड़ के इस वीडियो को राहुल गांधी के उस बयान से भी जोड़कर देखा जा रहा है जिसमें उन्होंने मीडियाकर्मी को भड़के गए थे और कहा था कि भाजपा की तरफ से क्यों सवाल कर रहे हो। इसके बाद राहुल गांधी ने चुटकी लेते हुए कहा कि क्यों हवा निकल गई। 

नई दिल्ली। अडानी मसले को लेकर कांग्रेस समेत कई दल संसद से लेकर सड़क तक बवाल काट रहे है। विपक्षी दल अडानी समूह मामले की जेपीसी जांच पर संसद में जमकर हंगामा कर रही है। हंगामें की वजह से प्रतिदिन संसद की कार्यवाही की स्थगित करनी पड़ रही है। इसी बीच मंगलवार को राज्यसभा में विपक्षी दलों ने अडानी केस को लेकर जोरदार हंगामा किया और जमकर नारेबाजी की। वहीं सदन में हंगामे को शांत करने के लिए राज्यसभा के उपसभापति जगदीप धनखड़ (Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankar) ने ऐसा बोल दिया। जिसका वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में जगदीप धनखड़ सदन में बवाल काट रहे विपक्षी को मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहते है, ”कुछ भी मुमकिन हो सकता है कुछ भी हवा निकल सकती है, आप अपनी कुर्सी पर बैठिए और मेरे निर्णय का इंतजार कीजिए।”

सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जगदीप धनखड़ के इस वीडियो को राहुल गांधी के उस बयान से भी जोड़कर देखा जा रहा है जिसमें उन्होंने मीडियाकर्मी को भड़के गए थे और कहा था कि भाजपा की तरफ से क्यों सवाल कर रहे हो। इसके बाद राहुल गांधी ने पत्रकार पर चुटकी लेते हुए कहा था क्यों हवा निकल गई। अब जगदीप धनखड़ के इसी बयान को राहुल गांधी के पलटवार के तौर पर देखा जा रहा है।

गौरतलब है कि मोदी सरनेम मामले में सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 साल सजा सुनाई थी। वहीं दोषी ठहराए जाने के बाद उनकी लोकसभा सदस्यता खत्म हो गई थी। वहीं सांसदी जाने के बाद राहुल गांधी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोला था।