नई दिल्ली। भारतीय शेयर मार्केट के वॉरेन बफे कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का आज यानि कि 14 अगस्त को सुबह 6:45 पर निधन हो गया है। उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में अपनी अंतिम सांस ली। उनके निधन से शेयर बाजार में रूचि रखने वाले लोगों के बीच गहरा शोक का माहौल है लेकिन आज हम राकेश झुनझुनवाला की नहीं बल्कि उनकी लेडी लक उनकी वाइफ रेखा झुनझुनवाला के बारे में बात करने वाले हैं।
भारतीय शेयर मार्केट के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने साल 1985 में ट्रेडिंग शुरू की थी और दो साल बाद साल 1987 में उन्होंने रेखा से शादी की थी। ये उन दिनों की बात है जब राकेश ने निवेश की दुनिया में कदम रखा था और वो ट्रेंडिंग करना सीख रहे थे। शुरूआती दिनों में राकेश झुनझुनवाला ने दिग्गज कंपनी टाटा टी के शेयर में 2 लाख रूपए का निवेश किया था। साल 1988 में राकेश ने 5 लाख का मुनाफा कमाकर इस शेयर को बेच दिया।
झुनझुनवाला ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि शादी के महज 2-3 साल के भीतर ही उन्होंने शेयर ट्रेडिंग के जरिए 3 करोड़ का मुनाफा कमा लिया था। राकेश ने ये भी बताया था कि उनकी पत्नी रेखा शुरू से ही एक बिजनेसमैन परिवार से थी और वो हमेशा से एक लग्जरी लाइफ जीती आईं थी।
इंटरव्यू के दौरान उन्होंने आगे बताया कि शादी के बाद जब रेखा मेरे घर आईं तो मेरे घर में एसी तक नहीं था। तब रेखा ने राकेश झुनझुनवाला से पूछा था कि घर में एसी कब लगेगा? राकेश ने उस वक्त रेखा के इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया था। आगे उन्होंने बताया कि उसी दिन शाम 6 बजे तक मेरी नेटवर्थ तीन करोड़ रुपए थी और शेयर बाजार बंद होने तक उनकी नेटवर्थ 20 करोड़ हो गई थी। इसके बाद जब वो घर पहुंचे तो उन्होंने अपनी पत्नी से कहा कि अब जल्द ही हमारे घर में भी एसी लग जाएगा।
रेखा हमेशा अपने पति राकेश झुनझुनवाला के साथ साए की तरह नजर आती रहीं हैं। हाल ही में जब राकेश झुनझुनवाला ने पीएम मोदी से मुलाकात की तब इस दौरान भी उनकी पत्नी रेखा वहां मौजूद नजर आईं थी।