बोकारो। पीएम नरेंद्र मोदी जनता से जुड़ने के अपने अनोखे तरीकों के लिए पहचाने जाते हैं। मोदी देश में हों या विदेश में, भारत के लोगों से मिलने, उनसे हाथ मिलाने और ऑटोग्राफ देने में कभी पीछे नहीं रहते। अब पीएम मोदी ने जनता से सीधे जुड़ने के लिए ऐसा कदम उठाया है, जैसा आजादी के बाद आज तक किसी भी प्रधानमंत्री ने नहीं लिया। मामला चुनाव का है। झारखंड में विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग होनी है। झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहले दौर की वोटिंग 13 नवंबर और दूसरे दौर की वोटिंग 20 नवंबर को होनी है। इसी चुनाव प्रचार के लिए पीएम मोदी ने झारखंड के बोकारो जिले के एक ऐसे गांव को चुना है, जहां आज तक कोई और पीएम गया ही नहीं।
Bokaro, Jharkhand: Preparations are underway ahead of PM Narendra Modi’s visit to Chandankiyari village. This is the first time since Independence that a Prime Minister is visiting this remote area. Extensive security arrangements, including SPG deployment and thorough checks,… pic.twitter.com/EsJsk2OrNV
— IANS (@ians_india) November 10, 2024
झारखंड के बोकारो स्थित इस गांव का नाम चंदनकियारी है। चंदनकियारी तक पहुंचना आसान नहीं है, लेकिन मोदी तो हर उस जगह पहुंचने की कोशिश में रहते हैं जहां उनका कोई पूर्ववर्ती न गया हो। ऐसे में पीएम मोदी ने रविवार को झारखंड के इसी चंदनकियारी गांव में जनसभा करने का फैसला किया है। चंदनकियारी में मोदी की जनसभा की तैयारी बड़े पैमाने पर की गई है। पीएम मोदी के चंदनकियारी दौरे के मद्देनजर यहां एसपीजी के साथ ही स्थानीय पुलिस ने भी कड़ी सुरक्षा का घेरा तैयार किया है। मोदी की चंदनकियारी जनसभा में आने वालों की पूरी तरह जांच के बाद ही उनको भीतर प्रवेश देने की तैयारी की गई है।
पीएम मोदी इससे पहले भी ऐसे फैसले लेते रहे हैं, जैसा किसी अन्य पीएम ने नहीं लिया। मसलन पीएम बनने के बाद से ही नरेंद्र मोदी हर साल दिवाली का त्योहार सेना या सुरक्षाबलों के जवानों के साथ मनाते हैं। पहले किसी भी पीएम ने हर साल दिवाली जवानों के साथ नहीं मनाई। वहीं, पीएम मोदी अपने दौरों में वाहन से उतरकर अपनी सुरक्षा की परवाह किए बगैर बच्चों या बुजुर्गों से भी मिलते हैं। बीते दिनों ही स्पेन के पीएम के साथ मोदी गुजरात में थे। तब रोड शो के दौरान एक दिव्यांग बच्ची ने जब दोनों को उनकी पेंटिंग भेंट देनी चाही, तो मोदी ने स्पेन के पीएम को साथ लिया और बच्ची तक जाकर उससे पेंटिंग ली।