newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: अयोध्या में बन रहा राम मंदिर, लखनऊ में उनके भाई लक्ष्मण का भव्य मंदिर भी बनाने की तैयारी, आज भूमि पूजन

UP: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का पहले नाम लखनपुरी था। इस नाम के पीछे की वजह लक्ष्मण ही हैं। कहा जाता है कि लखनऊ को लक्ष्मण जी ने ही बसाया था। यहां पहले से ही लक्ष्मण जी के नाम से एक पार्क भी है

नई दिल्ली। अयोध्या में पहले से ही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का मंदिर तेजी से बन रहा है। यात्रियों की सुविधाओं के लिए मंदिर का क्षेत्रफल बढ़ाने का काम भी किया जा रहा है। इसी बीच अब लखनऊ में उनके छोटे भाई लक्ष्मण का मंदिर भी बनने जा रहा है। श्रीराम के छोटे भाई लक्ष्मण के मंदिर का निर्माण एक एकड़ जमीन पर किया जाएगा और उसकी उंचाई  81 फीट होगी। इस बात की जानकारी श्री लक्ष्मण पीठ सेवा न्यास के अध्यक्ष पंडित धीरेंद्र वशिष्ठ ने दी है और कहा है कि जानकीपुरम एक्सटेंशन में गुरुवार यानी आज मंदिर का भूमि पूजन होगा।

भव्य होगा श्री लक्ष्मण जी का मंदिर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का पहले नाम लखनपुरी था। इस नाम के पीछे की वजह लक्ष्मण ही हैं। कहा जाता है कि लखनऊ को लक्ष्मण जी ने ही बसाया था। यहां पहले से ही लक्ष्मण जी के नाम से एक पार्क भी है। कहा जाता है कि पुराने लखनऊ में जहां टीले वाली मस्जिद है..वहां कभी एक गुफा हुआ करती थी। उस गुफा का नाम लक्ष्मण गुफा था और वहीं बैठकर लक्ष्मण जी ने लंबे समय तक प्रार्थना की थी। लखनऊ में बनने वाला लक्ष्मण दी का मंदिर बेहद भव्य और खास होने वाला है। मंदिर को बनने में लगभग 5 साल का समय लगेगा। मंदिर को बेहतरीन डिजाइन देने के लिए  मीनाक्षी तिवारी और सुनील श्रीवास्तव द्वारा मंदिर का डिजाइन तैयार करवाया जा रहा है।

भूमि पूजन के साथ शुरू होगा निर्माण

श्री लक्ष्मण पीठ सेवा न्यास के अध्यक्ष पंडित धीरेंद्र वशिष्ठ ने मंदिर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मंदिर में लक्ष्मण जी की प्रतिमा के साथ साथ उनकी अर्धांगिनी उर्मिला की भी प्रतिमा होगी। इसके अलावा शिव परिवार की मूर्तियों को भी रखा जाएगा। मंदिर में एक हिस्सा वृद्धाश्रम का भी होगा। जिसका नाम उर्मिला के नाम पर रखा गया जाएगा। बता दें कि पिछले साल ही लक्ष्मण मंदिर बनाने के लिए जमीन खरीदी गई थी। आज भूमि पूजन के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।