
नंदीग्राम। पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में भव्य राम मंदिर का शिलान्यास हुआ है। रामनवमी के पर्व पर पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता विपक्ष और बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम में भव्य राम मंदिर का शिलान्यास किया। नंदीग्राम से ही शुभेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को चुनाव में हराया था। खास बात ये है कि ममता बनर्जी के ही नेतृत्व में टीएमसी ने साल 2007 में नंदीग्राम में बड़ा आंदोलन कर टाटा की नैनो कार फैक्ट्री के लिए जमीन अधिग्रहण का विरोध किया था।
Today, I had the privilege of participating in the Foundation Laying Ceremony of the Ram Mandir at Sonachuda, Nandigram.
In accordance with Indian Sanatan culture and religious traditions, the auspicious ceremony of the groundbreaking and foundation stone laying of a grand… pic.twitter.com/DEojL6U1sJ
— Suvendu Adhikari (@SuvenduWB) April 6, 2025
#WATCH | Purba Medinipur, West Bengal | West Bengal LoP and BJP leader Suvendu Adhikari laid the foundation stone laying of Ram Temple in Nandigram on the occasion of Ram Navami. pic.twitter.com/Iamn1UptOh
— ANI (@ANI) April 6, 2025
बीजेपी के नेता और पश्चिम बंगाल के नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम के सोनाचुड़ा गांव में राम मंदिर का शिलान्यास किया है। नंदीग्राम राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों की भी बड़ी तादाद थी। यहां शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में जमकर जय श्रीराम के नारे भी लगे। शुभेंदु अधिकारी ने राम मंदिर के शिलान्यास से पहले नंदीग्राम में बड़ी रैली भी निकाली। इस रैली में बीजेपी के कार्यकर्ता बाइक और अन्य साधनों से शामिल हुए। सभी भगवा रंग में रंगे नजर आ रहे थे। उधर, जानकारी के मुताबिक कोलकाता और हावड़ा समेत पश्चिम बंगाल के कई जिलों में रामनवमी पर्व पर बीजेपी के नेताओं ने रैलियां निकालीं। हावड़ा में रामनवमी जुलूस में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार भी शामिल हुए।
#WATCH | Howrah, West Bengal | #RamNavami procession being carried out in Howrah on the occasion of Ram Navami pic.twitter.com/cu5b0v6aNn
— ANI (@ANI) April 6, 2025
वहीं, टीएमसी ने भी रामनवमी पर कोलकाता में रैली निकाली। देखिए उसका नजारा।
#WATCH | Kolkata | TMC leader Kunal Ghosh takes part in the Ram Navami procession.#RamNavami pic.twitter.com/4Ev0Pxrb3z
— ANI (@ANI) April 6, 2025
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी रैली को पुलिस ने मंजूरी नहीं दी थी। पुलिस ने रामनवमी जुलूस निकालने पर हिंसा की आशंका जताई थी। पुलिस की ओर से मंजूरी न मिलने पर आयोजन करने वालों ने कलकत्ता हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कलकत्ता हाईकोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ रामनवमी जुलूस निकालने की मंजूरी दी थी। रामनवमी पर पश्चिम बंगाल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। ताकि बीते वर्षों की तरह कहीं भी किसी तरह की हिंसा न हो सके। राजधानी कोलकाता, हावड़ा, उत्तर 24 परगना, मुर्शिदाबाद समेत पश्चिम बंगाल के तमाम जिलों में पुलिस को ममता बनर्जी की सरकार ने अलर्ट पर रखा। खबर लिखे जाने तक कहीं से भी किसी गड़बड़ी की खबर नहीं मिली थी।
#WATCH | Kolkata, West Bengal | On security arrangements, Commissioner of Police Manoj Kumar Verma says, “I extend my wishes to everyone on the occasion of Ram Navami. For the last 2 months, we have been taking feedback regarding police arrangements. Till now, no unpleasant event… pic.twitter.com/utKBsWidAW
— ANI (@ANI) April 6, 2025