newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Parliament Session : रामदास अठावले का फिर दिखा शायराना अंदाज, पीएम मोदी की तारीफ में कहा कुछ ऐसा…

Parliament Session : केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) का एक बार फिर से वही पुराना शायराना अंदाज देखने को मिला और उन्होंने एक कविता भी सुनाई। दरअसल राज्यसभा (Rajya Sabha) की कार्यवाही के दौरान श्रम विधेयकों पर चर्चा चल रही थी, इस दौरान केंद्रीय मंत्री अठावले ने शायराना अंदाज में अपनी बात रखी।

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) का एक बार फिर से वही पुराना शायराना अंदाज देखने को मिला और उन्होंने एक कविता भी सुनाई। दरअसल राज्यसभा (Rajya Sabha) की कार्यवाही के दौरान श्रम विधेयकों पर चर्चा चल रही थी, इस दौरान केंद्रीय मंत्री अठावले ने शायराना अंदाज में अपनी बात रखी। इतना ही नहीं उनकी शायरी को सुनकर सदन में ठहाके लगने लगे। गौरतलब है कि इससे पहले भी रामदास अठावले अपनी शायरी के लिए चर्चा में रहे हैं। कोरोना को लेकर उन्होंने जो शायरी लोगों को सुनाई, वो लोगों की जुबान पर चढ़ गई। सदन की कार्यवाही के दौरान अठावले ने कहा, ‘मोदी जी ने लिया है अपने ऊपर सभी मजदूरों का भार, इसलिए उनको देश के मजदूर करते हैं प्यार। संतोष गंगवार हैं आदमी सोबर (सौम्य), इसलिए उन्हें विभाग मिला है लेबर (श्रम मंत्रालय)। लेबर को न्याय देने की गंगवार जी में है हिम्मत, इसलिए हम सब उनको देते हैं हिम्मत।’

बता दें कि मोदी सरकार (Modi Government) ने श्रम सुधार से जुड़े तीन विधेयकों को राज्यसभा से पास करा लिया है। बुधवार को राज्यसभा ने उपजीविकाजन्य सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्यदशा संहिता 2020, औद्योगिक संबंध संहिता 2020 और सामाजिक सुरक्षा संहिता 2020 से संबंधित विधेयकों को मंजूरी दे दी। इससे पहले ये तीनों विधेयक मंगलवार को लोकसभा से पास हुए थे।