newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rana Ayyub: कर्नाटक के ईदगाह मैदान में गणेश चतुर्थी मनाने की मिली अनुमति तो राणा अयूब को लगी मिर्ची, किया ऐसा ट्वीट तो लोगों ने लगा दी क्लास

दरअसल, पत्रकार राणा अयूब ने कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले के संदर्भ में कहा कि तुम्हारे पास दुनिया भर की जमीन पड़ी है, लेकिन तुम ईदगाह आ रहे हो गणेश चतुर्थी मनाने। हालांकि, यहां गौर करने वाली बात है कि किसी की भी भानवाओं को ठेस ना पहुंचे। इसके लिए उन्होंने किसी भी खास समुदाय का जिक्र नहीं किया है, लेकिन लोग सोशल मीडिया पर उनके ट्वीट के मतलब समझ पा रहे हैं।

नई दिल्ली। कर्नाटक हाईकोर्ट ने देर रात लंबी सुनवाई के बाद हुबली-धारवाड़ मैदान में गणेश चतुर्थी मनाने की इजाजत देने वाले नगर निगम अधिकारियों के फैसले को बरकरार रखने का फैसला किया। जिसके बाद वहां भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई। श्रद्धालुओं की आमद शुरू हो गई। उधर, असामाजिक गतिविधियों पर विराम लगाने की दिशा में भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया। चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। हर गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। श्रद्धालु गणेश चतुर्थी का त्योहार हर्षों- उल्लास के साथ मनाते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन इस बीच पत्रकार राणा के हालिया ट्वीट से ऐसा प्रतित हो रहा है कि उन्हें यह सब रास नहीं आ रहा है। दरअसल, उनके हालिया ट्वीट ने इस बात को साफ कर दिया है कि ना ही उन्हें कर्नाटक हाईकोर्ट का फैसला रास आ रहा है और ना ही वे लोगों के गणेश चतुर्थी के मनाने से खुश हैं। दसअसल, उन्हें इस बात का दुख है कि भला कैसे कर्नाटक हाईकोर्ट ने हिंदुओं के पक्ष में फैसला सुना दिया। आखिर कोर्ट की इतनी हिम्मत कैसे हो गई। चलिए, अब आपको बताते हैं कि आखिर उन्होंने अपने ट्वीट में कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले के संदर्भ में ऐसा क्या कह दिया है कि हम उनके संदर्भ में इस तरह की भूमिका रचा रहे हैं। आइए, जरा आपको विस्तार से सबकुछ से बताते हैं।

राणा अयूब की आपबीती: 'पूरा देश वो क्लिप देख रहा था, लोग मुझसे पूछ रहे थे-  एक रात की कीमत' | Journalist Rana Ayyub revealed in a terrifying post how  she became

दरअसल, पत्रकार राणा अयूब ने कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले के संदर्भ में कहा कि तुम्हारे पास दुनिया भर की जमीन पड़ी है, लेकिन तुम ईदगाह आ रहे हो गणेश चतुर्थी मनाने। हालांकि, यहां गौर करने वाली बात है कि किसी की भी भानवाओं को ठेस ना पहुंचे। इसके लिए उन्होंने किसी भी खास समुदाय का जिक्र नहीं किया है, लेकिन लोग सोशल मीडिया पर उनके ट्वीट के मतलब समझ पा रहे हैं।

इस बीच द वायर वाली पत्रकार तारूषी शर्मा का ट्वीट उन्होंने फौरन रीट्वीट किया क्योंकि इसमें यही बात थी जो राना खुले में कहना चाहती हैं। हालांकि, अब लोगों के जेहन में आमतौर पर यह सवाल उठता है कि आखिर  राणा अयूब इस तरह के ट्वीट क्यों कर रही है ।आखिर इसके पीछे क्या वजह है।


तो वजह बिल्कुल स्पष्ट है  कि वे ऐसा करके खुद को  मुस्लिमों का हितैषी बताना चाह रही है, जिसमें उन्हें अभी तक किसी भी प्रकार की सफलता नहीं मिल पाई है। इसके विपरीत उन्हें सोशल मीडिया पर लोगों के कहर का शिकार होना पड़ रहा है। इस मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। दरअसल, उन्हें अपने उक्त ट्वीट को लेकर लोगों के रोष का सामना करना पड़ रहा है। आइए, अब आपको कुछ रोषत्मक प्रतिक्रिया दिखाते हैं।

यहां देखिए रोषपूर्ण प्रतिक्रिया