newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rape Case On Samajwadi Party Leader In Mau: मऊ में रेप केस दर्ज होने के बाद पूर्व विधायक के बेटे और सपा नेता वीरेंद्र बहादुर पाल फरार, सहयोगी महिला वकील ने लगाया है आरोप

Rape Case On Samajwadi Party Leader In Mau: यूपी के मऊ में सपा के नेता और पार्टी के पूर्व विधायक दयाराम पाल के वकील बेटे वीरेंद्र बहादुर पाल पर रेप का केस दर्ज हुआ है। वीरेंद्र बहादुर पाल पर रेप का ये केस सहयोगी महिला वकील ने दर्ज कराया है। पुलिस अब वीरेंद्र बहादुर पाल को तलाश रही है।

मऊ। यूपी के मऊ में सपा के नेता और पार्टी के पूर्व विधायक दयाराम पाल के वकील बेटे वीरेंद्र बहादुर पाल पर रेप का केस दर्ज हुआ है। वीरेंद्र बहादुर पाल पर रेप का ये केस सहयोगी महिला वकील ने दर्ज कराया है। पीड़ित के मुताबिक नशीला ड्रिंक पिलाकर वीरेंद्र बहादुर पाल ने उससे रेप किया। इसका वीडियो बनाया और उसे सार्वजनिक करने की धमकी देकर लगातार रेप किया। महिला के मुताबिक उसे जबरन लखनऊ भी ले जाया गया था। पुलिस के मुताबिक केस दर्ज होने के बाद वीरेंद्र बहादुर पाल फरार हैं।

वीरेंद्र बहादुर पाल मऊ के जाने-माने वकील भी हैं। वो स्थानीय बार के अध्यक्ष भी रहे हैं। जानकारी के मुताबिक वीरेंद्र बहादुर पाल पर रेप की शिकायत दर्ज करने के लिए महिला वकील काफी दिनों से कोशिश कर रही थी, लेकिन उसकी शिकायत दर्ज नहीं हो रही थी। इसके बाद महिला वकील ने यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार से गुहार लगाई और अब पुलिस ने केस दर्ज कर वीरेंद्र बहादुर पाल की तलाश के लिए टीमें बनाई हैं। वीरेंद्र बहादुर पाल पर भारतीय न्याय संहिता बीएनएस की धारा 115, 351, 352 और 123 के तहत केस दर्ज किया गया है। महिला ने ये शिकायत भी पुलिस से की है कि वीरेंद्र बहादुर पाल ने उससे 4 लाख रुपए भी ले लिए। अब शिकायत की जांच पुलिस कर रही है।

सपा के नेता रहे नवाब सिंह यादव को भी पुलिस ने नाबालिग से रेप के मामले में गिरफ्तार किया था।

इससे पहले सपा के नेता रहे नवाब सिंह यादव पर एक नाबालिग ने रेप का केस दर्ज कराया था। उस नाबालिग को उसकी बुआ नवाब सिंह यादव के पास ले गई थी। नाबालिग को नौकरी दिलाने के नाम पर सपा के नेता रहे नवाब सिंह यादव के पास ले जाया गया था। नाबालिग ने वहां पुलिस बुला ली थी। पुलिस ने नवाब सिंह यादव को तुरंत गिरफ्तार कर लिया था। नाबालिग की बुआ को भी बीते दिनों गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में डीएनए टेस्ट से रेप की पुष्टि भी हो चुकी है।