newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना से किसानों को मिल रहा लाखों का अनुदान, आप भी उठा सकते हैं लाभ

Rashtriya Gokul Mission Yojana Explained In Hindi: इस योजना की शुरुआत दिसंबर 2014 में हुई थी, जिसे अब साल 2026 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस योजना के तहत देसी पशुओं की संख्या को बढ़ाना, उनकी नस्ल की गुणवत्ता में सुधार करना है।

Rashtriya Gokul Mission Yojana Explained In Hindi:राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना..नाम से ही काफी कुछ साफ हो गया होगा लेकिन ये योजना हमारे किसानों के लिए किसी लॉटरी से कम नहीं है। इस योजना के जरिए किसानों को पशुपालन में सब्सिडी से लेकर अनुदान मिलता है। इस साल के बजट में सरकार ने राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना के लिए 700 करोड़ का बजट निकाला है तो चलिए डिटेल में समझते हैं कि योजना क्या है और किसान किस तरह से इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

क्या है राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना

इस योजना की शुरुआत दिसंबर 2014 में हुई थी, जिसे अब साल 2026 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस योजना के तहत देसी पशुओं की संख्या को बढ़ाना, उनकी नस्ल की गुणवत्ता में सुधार करना, डेयरी का उत्पादन बढ़ना, अच्छी नस्ल के लिए जर्मप्लाज्म केंद्र खोलना, किसानों को अच्छी नस्ल के जर्मप्लाज्म दिलवाना, कृत्रिम गर्भाधारण को प्रेरित करना शामिल है। इस योजना के तहत सरकार देसी नस्ल की गायों पर ज्यादा फोकस करती है, क्योंकि उनका दूध विदेशी गाय की तुलना में काफी पौष्टिक होता हैं।


कैसे मिलता है किसानों को लाभ

1.राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना के तहत सरकार किसानों को सब्सिडी और अनुदान देती है। ये अनुदान लगभग 2 करोड़ से लेकर 50 हजार तक का होता है।

2.अगर किसान गाय, भैंस,मुर्गी और बकरी फार्म खोलना चाहता है तो सरकार इसपर 50 फीसदी तक का अनुदान देती है। ये फॉर्म के क्षेत्रफल और पशुओं की संख्या पर भी निर्धारित करता है। इससे बाकी किसानों को रोजगार भी मिलता है।

3.अगर किसान  गाय, भैंस,मुर्गी और बकरी, मुर्गी या किसी अन्य का  प्रजनन फार्म खोलता है तो सरकार इसमें भी मदद करती है और कुल खर्चे का 50 फीसदी सरकार अनुदान के तौर पर किसान को देती है। इसके अलावा सस्ती दरों पर लोन भी देती है।

4.अगर किसान को अच्छी  नस्ल का जर्मप्लाज्म चाहिए होता है तो सरकार केंद्र से संपर्क करके सस्ती दरों पर उपलब्ध कराती है।

5. कृत्रिम गर्भाधारण के लिए भी सरकार ने ऐसे इंतजाम कर रखे हैं किसानों को कही जाने की जरूरत नहीं है, ये सारे काम घर से ही हो सकते हैं।


योजना का उद्देश्य क्या है

1. किसानों को अच्छी तकनीक के जरिए पशुपालन के गुण सीखाना
2. विदेशी गाय की तुलना में स्वदेशी गाय को बढ़ावा देना
3. कृत्रिम गर्भाधान किसानों के लिए आसान बनाना

4. किसानों की आय में भी होगी बढ़ोतरी