newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mahadev Betting App: महादेव बेटिंग एप का सह संस्थापक रवि उप्पल यूएई में गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ की सियासत में इस मामले से मचा था तहलका

रवि उप्पल को यूएई के कानून प्रवर्तन अफसरों ने गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ भारत ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराया था। न्यूज चैनल के मुताबिक रवि उप्पल को भारत लाने के लिए यूएई के अफसरों से बातचीत चल रही है। उसे जल्दी ही यूएई से भारत प्रत्यर्पित किए जाने की पूरी उम्मीद है।

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ की सियासत में तहलका मचा देने वाले और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार की एक बड़ी वजह बने महादेव बेटिंग एप के सह संस्थापक रवि उप्पल को संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में गिरफ्तार किए जाने की खबर है। मीडिया की खबरों के मुताबिक रवि उप्पल को यूएई के कानून प्रवर्तन अफसरों ने गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ भारत ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराया था। खबरों के मुताबिक रवि उप्पल को भारत लाने के लिए यूएई के अफसरों से बातचीत चल रही है। यूएई से पहले भी भारत विरोधी कई आतंकी और गैंगस्टर प्रत्यर्पित किए जा चुके हैं। माना जा रहा है कि ऐसे में रवि उप्पल भी जल्दी ही भारत के हवाले किया जाएगा। महादेव बेटिंग एप को बनाने वाला मुख्य आरोपी छत्तीसगढ़ का सौरभ चंद्राकर है। रवि उप्पल का उसका दायां हाथ बताया जाता है।

महादेव बेटिंग एप चलाने वाले सौरभ चंद्राकर (बांयें) और रवि उप्पल।

सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने साथ मिलकर महादेव बेटिंग एप बनाया और फिर इसे दुबई से चलाने लगे। भारत में महादेव बेटिंग एप बैन है। हालांकि, कई देशों में लोग इसके जरिए सट्टेबाजी करते हैं। महादेव बेटिंग एप पर सट्टेबाजी को ऑनलाइन कराया जाता है और इसके जरिए सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने करोड़ों की संपत्ति जुटाई। सौरभ चंद्राकर भी भारत की एजेंसियों का वांटेड है। सौरभ चंद्राकर की पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जूस की दुकान थी। इसके बाद वो सट्टेबाजी की लत में गिरफ्त हुआ और फिर रवि उप्पल के साथ मिलकर वो दुबई गया और वहां महादेव बेटिंग एप बनाकर ऑनलाइन सट्टेबाजी कराने लगा। अब रवि उप्पल अगर भारत को प्रत्यर्पित किया जाता है, तो इस मामले से जुड़े अन्य लोगों का भी खुलासा होना तय है।

भारतीय एजेंसियों को शक है कि महादेव बेटिंग एप का अंतरराष्ट्रीय आतंकी दाऊद इब्राहिम से कनेक्शन हो सकता है। दाऊद का गिरोह इस तरह के सट्टेबाजी में लंबे समय से सक्रिय रहा है। इसके अलावा जिस तरह सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने दुबई जाकर महादेव बेटिंग एप चलाया, उससे भी दाऊद गैंग के साथ इनके संबंध होने का शक होता है। रवि उप्पल के दुबई में गिरफ्तार होने के बाद अब सौरभ चंद्राकर पर भी शिकंजा कसने की उम्मीद है। सौरभ चंद्राकर अपनी शादी में 200 करोड़ रुपए खर्च कर एजेंसियों की निगाह में आया। उसकी शादी में बॉलीवुड की तमाम सेलिब्रिटीज ने भी हिस्सा लिया था। उन सेलिब्रिटीज को भी ईडी ने नोटिस भेजा है।