newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ravish Kumar: रवीश कुमार ने NDTV से दिया इस्तीफा, सोशल मीडिया पर लोगों ने ऐसे दिए रिएक्शन

Ravish Kumar: वहीं एनडीटीवी से रवीश कुमार के इस्तीफा देना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे है। कई लोग उनके NDTV छोड़ने पर निराशा जता रहे है। वहीं कुछ लोग रवीश कुमार पर जमकर चुटकियां ले रहे है और जमकर मीम्स भी साझा कर रहे है।

नई दिल्ली। एनडीटीवी पर अडाणी ग्रुप का अधिग्रहण होने के बाद न्यूज चैनल की स्थापना करने वाले और कंपनी के डायरेक्टर प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने इस चैनल को चलाने वाली कंपनी RRPR के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया था। प्रणय रॉय और राधिका रॉय के इस्तीफे देने के बाद से सबके जेहन में यह प्रश्न उठ रहा था कि रवीश कुमार एनडीटीवी से इस्तीफा देंगे या नहीं। इसको लेकर अब बड़ी खबर सामने आ रही है। रवीश कुमार ने एनडीटीवी हिंदी के मैनेजिंग एडिटर पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि बीते कई दिनों से उनके एनडीटीवी से इस्तीफे देने की अटकलें लगाई जा रही थी। जिस पर आज मुहर लग गई है, यानि अब वो एनडीटीवी पर नहीं नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि पत्रकार रवीश कुमार ने आधिकारिक तौर पर मेल भेजकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

prannoy roy radhika roy ravish kumar

रवीश कुमार हिंदी पत्रकारिता में एक बड़े चेहरा माने जाते है। रवीश कुमार हम लोग, रवीश की रिपोर्ट, प्राइम टाइम शो में नजर आते थे। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान के लिए रामनाथ गोयनका उत्कृष्टता पुरस्कार मिल चुका है इसके अलावा रवीश को साल 2019 में  रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से भी सम्मान मिल चुका है।

लोगों की प्रतिक्रियाएं-

वहीं एनडीटीवी से रवीश कुमार के इस्तीफा देना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे है। कई लोग उनके NDTV छोड़ने पर निराशा जता रहे है। वहीं कुछ लोग रवीश कुमार पर जमकर चुटकियां ले रहे है और जमकर मीम्स भी साझा कर रहे है। ट्विटर पर #RavishResigns, #NDTV भी ट्रेंड कर रहा है। आइए नजर डालते है कुछ सोशल मीडिया यूजर के रिएक्शन पर-