newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ravish Kumar Resigns From NDTV : रवीश कुमार के इस्तीफे के बाद NDTV के कर्मचारियों को क्यों भेजा गया एक मेल, आखिर क्या है उस मेल में?

Ravish Kumar Resigns : रवीश कुमार के इस्तीफे के एक दिन पहले नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड(NDTV) के अधिग्रहण के लिए अडानी समूह की खुली पेशकश के बीच, प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने 29 नवंबर से RRPR होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड में डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया था।

नई दिल्ली। भारत के जाने माने पत्रकार और रेमन मैग्सेसे पुरुस्कार से सम्मानित NDTV इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी संपादक रवीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है। चैनल के भीतर एक आंतरिक मेल के माध्यम से एक घोषणा में, NDTV ने कहा कि इस्तीफा तुरंत प्रभावी हो गया है। अगर आप रवीश कुमार को देखते हैं तो आपने उन्हें चैनल के प्रमुख फ्लैगशिप शो हम लोग, रवीश की रिपोर्ट, देश की बात और प्राइम टाइम सहित कई कार्यक्रमों को होस्ट करते देखा ही होगा।

आपको बता दें कि रवीश कुमार के इस्तीफे के एक दिन पहले नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड(NDTV) के अधिग्रहण के लिए अडानी समूह की खुली पेशकश के बीच, प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने 29 नवंबर से RRPR होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड में डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया था।

आखिर इस मेल में क्या लिखा है?
दरअसल इस बारे में इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार NDTV ग्रुप की प्रेसिडेंट सुपर्णा सिंह ने कंपनी के कर्मचारियों को भेजे गए इस मेल में लिखा है कि “रवीश कुमार जी ने NDTV से इस्तीफा दे दिया है और कंपनी ने उनके इस्तीफे को तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है। रविश जितना लोगों को प्रभावित करने वाले कुछ ही पत्रकार हैं। यह उनके बारे में मिलने वाली अपार प्रतिक्रिया में दिखता है, वो भीड़ जिन्हें वे अपने इर्द-गिर्द जमा करते हैं, भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें मिले प्रतिष्ठित पुरस्कारों और पहचान में दिखता है; और उनकी हर दिन की रिपोर्ट में, जो उन लोगों के अधिकारों और जरूरतों को पूरा करता है जो सेवा से वंचित हैं। रवीश दशकों से NDTV का एक अभिन्न हिस्सा रहे हैं और उनका योगदान बहुत अधिक रहा है। हम जानते हैं कि जब वह एक नई शुरुआत कर रहे हैं, वे बेहद सफल होंगे”।

prannoy roy radhika roy ravish kumarवहीं जैसे ही रवीश कुमार के इस्तीफे की बात सामने आई सोशल मीडिया पर लोगों ने रवीश कुमार को तरह तरह से ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है।