
नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार के कड़े तेवरों के बीच अब भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान और आतंकियों को अपने स्पष्ट इरादे जता दिए हैं। भारतीय नौसेना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा, किसी भी समय, कहीं भी, हर तरह के मिशन के लिए तैयार। इसके साथ नौसेना ने यह भी लिखा है, एकता में शक्ति, उद्देश्यपूर्ण उपस्थिति। नौसेना ने ऐसे समय पर यह ट्वीट किया जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत को गीदड़भभकी दी है। नौसेना के इस ट्वीट को पाक पीएम को दिए उसके जवाब के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि बाद में पाक पीएम के सुर बदल गए और उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले की तटस्थ जांच कराने के लिए वह तैयार हैं।
Power in unity; Presence with Purpose
#MissionReady#AnytimeAnywhereAnyhow pic.twitter.com/EOlQFyXFgJ
— IN (@IndiannavyMedia) April 26, 2025
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पहले अपने तेवर दिखाते हुए कहा था कि हम किसी भी दुस्साहस का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इसको लेकर कोई भी गलत फहमी नहीं होनी चाहिए। हालांकि बाद में शहबाज शरीफ बैकफुट पर आ गए। शहबाज शरीफ ने कहा कि पहलगाम हमला लगातार चल रहे दोषारोपण के खेल का एक और उदाहरण है, जिसे पूरी तरह से बंद किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के आतंकवाद की पाकिस्तान निंदा करता है और हमारा देश खुद भी आतंकवाद का शिकार रहा है। काकुल में पाकिस्तान मिलिट्री अकादमी में पासिंग-आउट परेड को संबोधित करते हुए पाक पीएम ने कहा कि एक जिम्मेदार देश होने के नाते हम किसी भी निष्पक्ष और पारदर्शी जांच में शामिल होने को तैयार हैं।
इससे पहले भी नौसेना ने पाकिस्तान को समुद्र में अपनी ताकत दिखाई थी। पहलगाम हमले के बाद भारत के सख्त फैसलों से नाराज पाकिस्तान ने अरब सागर में सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल के परीक्षण का नोटिफिकेशन जारी किया था। उसी दिन भारत ने आईएनएन सूरत से मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली एमआर-एसएएम वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली का सफल परीक्षण कर अपनी ताकत से परिचय कराया।