
नई दिल्ली। मौसम विभाग ने बारिश के बारे में ताजा अनुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार मध्य और प्रायद्वीपीय भारत में मॉनसून सक्रिय है और इस वजह से तमाम इलाकों में अगले 4-5 दिन भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि देश की राजधानी दिल्ली में काफी बारिश होने की संभावना है। दिल्ली के लिए मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है। दिल्ली में पहले भी अच्छी बारिश होने की बात मौसम विभाग ने कही थी, लेकिन कुछ ही इलाकों में छिटपुट बारिश हुई और अन्य इलाकों में तेज धूप निकली।
मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब, हरियाणा, यूपी, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इस दौरान इन राज्यों में तेज हवाएं भी चलेंगी। इसके अलावा केरल के लिए मौसम विभाग ने अगले चार दिन रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। केरल में तमाम जगह भारी बारिश हो रही है। वायनाड में तो गुरुवार को सभी शिक्षण संस्थान बंद रखने का भी आदेश दिया गया है। इस बंद के दायरे में मॉडल आवासीय और नवोदय विद्यालय नहीं आएंगे।
मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि कर्नाटक के तटीय और अन्य इलाकों में भी भारी बारिश हो सकती है। तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में भी अगले कुछ दिन भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं। असम समेत पूर्वोत्तर राज्यों में भी बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं, गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ इलाकों में बहुत भारी बारिश होने की बात मौसम विभाग ने कही है। गोवा और कोंकण में भी बहुत बारिश होने की संभावना है। कुल मिलाकर मॉनसून की सक्रियता से देश के ज्यादातर राज्यों में अगले कुछ दिन तक भारी से बहुत भारी बारिश का दौर बना रहने की संभावना दिख रही है। मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान लगाया था कि इस साल जुलाई से सितंबर के अंत तक मॉनसून के कारण औसत से ज्यादा बारिश होगी। हालांकि, जून में औसत से करीब 19 फीसदी कम बारिश हुई थी।