नई दिल्ली: देश में बढ़ते ओमिक्रोन के मामलों को लेकर सभी जगह जागरूकता फैलाने की एक बार फिर मुहिम शुरू हो चुकी है। कई शहरों में तो पाबंदियों का दौर फिर से शुरू हो चुका है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों ने नाईट कर्फ्यू का एलान कर दिया है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के कई शहरों में नाईट कर्फ्यू लगाया गया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश पुलिस भी जागरूकता ट्विटर के जरिए फैलाने की कोशिश कर रही है। हालांकि इस बार यूपी पुलिस ने कोरोना को लेकर जागरूकता फ़ैलाने के लिए सलमान भाई का सहारा लिया तो यूपी पुलिस के क्रिएटिविटी की लोग फैन हो गए।
दरअसल बढ़ते कोरोना के केस के बीच एक बार फिर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथ धोते रहने की बात कही जा रही है। हालांकि इन जागरूकता के लिए यूपी पुलिस ने जो तरीका अपनाया, उसकी इस वक्त खूब चर्चा हो रही है। आपको बता दें कि यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया, इस ट्वीट के साथ एक फोटो भी अपलोड की गई, जिसमें सलमान खान की तस्वीर है। तस्वीर में लिखा है कि जिंदगी में तीन चीजें कभी अंडरस्टीमेट मत करना, मास्क, सैनीताइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का! इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक मजेदार कैप्शन भी शेयर किया गया।
Virus se chal rahi kushti mein yahi teeno ‘Antim’ tak aapke ‘Bodyguard’ bane rahenge!
Satark Rahiye Aur Suraksha ke ‘Sultan’ Bankar ‘Bharat’ Mein Corona ki ‘Dabbang’ai ko ‘Kick’ kijiye.#Omicron pic.twitter.com/GlBRsjSp48
— UP POLICE (@Uppolice) December 27, 2021
आपको बता दें कि सलमान खान की तस्वीर शेयर करते हुए यूपी पुलिस ने कैप्शन में लिखा कि ‘वायरस से चल रही कुश्ती में यही तीनों ‘अंतिम’ तक आपके ‘बॉडीगार्ड’ बने रहेंगे। सतर्क रहिए और सुरक्षा के ‘सुल्तान’ बनकर ‘भारत’ में कोरोना की ‘दबंग’ई को ‘किक’ कीजिए।’ इस कैप्शन में सलमान खान की फिल्में अंतिम, बॉडीगार्ड, सुल्तान, भारत, दबंग और किक का जिक्र है। हालांकि इस ट्वीट से पहले यूपी पुलिस को एक गलती के कारण अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा था।
Waah bhai kya diolouge hai maza aa gya
— Sahim (@Sahim80238810) December 27, 2021
Wah up police
— Awarapan afridi ka Tiger 3 (@beingAfridi4742) December 27, 2021
What a creativity ?
— Ramesh Vishnoi (@rkb2929) December 27, 2021
गलती ये हुई कि क्रिएटिव इस्तेमाल करने के चक्कर में यूपी पुलिस की टीम ‘सुल्तान’ की जगह ‘दंगल’ फिल्म का जिक्र कर गई। हालांकि कुछ देर बाद ही यूपी पुलिस को जब इस बात का एहसास हुआ तो उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट कर नया ट्वीट शेयर किया गया। यूपी पुलिस की इस क्रिएटिविटी से सोशल मीडिया पर लोग खूब इम्प्रेस हो रहे और पुलिस की तारीफ कर रहे हैं।