
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा थाना क्षेत्र में रिश्तों को कलंकित करने वाला एक ऐसा मामला सामने आया है जिसको सुनकर आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। यहां नाना और नाबालिग नातिन ने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करते हुए दोनों ने भागकर शादी भी कर ली। नाना की उम्र 50 साल और नातिन महज 15 साल की है। काफी खोजबीन के बाद पुलिस दोनों को गुजरात के सूरत से पकड़कर डबरा वापस लाई है। वहीं, नाना के प्यार में पागल नातिन किसी भी तरह की कार्रवाई करने को मना कर रही है।
डबरा के अंबेडकर कॉलोनी निवासी नरेन्द्र जाटव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि मेरी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी को उसका 50 वर्षीय नाना मुकेश जाटव लगभग एक महीने पहले बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। नाबालिग लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और दोनों की तलाश शुरू की। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस को कहीं से उन दोनों के गुजरात के सूरत में होने की खबर मिली। मध्य प्रदेश पुलिस तुरंत सूरत पहुंची और वहां जाकर देखा कि नाना और नातिन दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे हैं। इसके बाद पुलिस दोनों को पकड़कर डबरा वापस लाई। यहां नाना को तो गिरफ्तार कर लिया गया है मगर नाबालिग नातिन नाना के साथ ही रहना चाहती है। उसने अपना मेडिकल कराने से भी इनकार कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक लड़की के परिजन उसे समझाने का प्रयास कर रहे हैं मगर वो अपनी बात पर अड़ी हुई है। दूसरी तरफ इस मामले में नाबालिग के पिता ने पुलिस पर भी आरोप लगाए। पीड़ित पिता का कहना है कि मैंने नामजद रिपोर्ट लिखाई थी जबकि पुलिस ने अज्ञात में मामला दर्ज किया। वहीं, पुलिस खुद इस मामले में कार्रवाई नहीं करना चाहती, यही कारण है कि अभी तक मेरी बेटी का मेडिकल भी नहीं कराया गया।