newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Threat To Mukesh Ambani: 20 करोड़ की रंगदारी न देने पर मुकेश अंबानी को हत्या की धमकी, शादाब खान नाम के शख्स ने ई-मेल में लिखा- हमारे पास बेहतरीन शूटर्स हैं

मुकेश अंबानी को इससे पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। मुकेश अंबानी देश के प्रतिष्ठित कारोबारी हैं और रिलायंस जैसी बड़ी कंपनी के कर्ता-धर्ता हैं। ऐसे में सरकार ने मुकेश अंबानी और उनके परिवार को जेड श्रेणी की सुरक्षा दे रखी है। केंद्र सरकार की तरफ से दिए गए सुरक्षाकर्मी साए की तरह रहते हैं।

मुंबई। मशहूर उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को रंगदारी न देने पर मार डालने की धमकी वाला ई-मेल मिला है। इस ई-मेल को भेजने वाले ने कहा है कि अगर 20 करोड़ रुपए उसे मुकेश अंबानी ने नहीं दिए, तो उनकी जान ले लेगा। मुकेश अंबानी को ई-मेल के जरिए धमकी देने वाले शख्स ने दावा किया है कि उसके पास भारत के सबसे बेहतरीन हत्यारे यानी शूटर्स हैं। मुंबई पुलिस ने मुकेश अंबानी को रंगदारी न देने पर मौत की धमकी वाला ई-मेल मिलने की पुष्टि की है। मुंबई पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को शादाब खान नाम के एक शख्स ने ई-मेल के जरिए मुकेश अंबानी से 20 करोड़ की रंगदारी मांगी और ऐसा न करने पर हत्या की धमकी दी। ई-मेल में लिखा गया है कि अगर रकम न दी, तो हम तुमको मार डालेंगे।

mumbai police

इस मामले में मुंबई पुलिस ने गामदेवी थाने में शिकायत दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित आवास एंटीलिया में तैनात सुरक्षा अधिकारियों ने पुलिस से धमकी भरा ई-मेल मिलने की शिकायत की थी। पुलिस की टीम मुकेश अंबानी को इस धमकी भरे ई-मेल की जांच कर रही है और इसे भेजने वाले शख्स शादाब खान को गिरफ्तार करने की कोशिश जारी है। मुकेश अंबानी को इससे पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। मुकेश अंबानी देश के प्रतिष्ठित कारोबारी हैं और रिलायंस जैसी बड़ी कंपनी के कर्ता-धर्ता हैं। ऐसे में सरकार ने मुकेश अंबानी और उनके परिवार को जेड श्रेणी की सुरक्षा दे रखी है। मुकेश अंबानी के साथ केंद्र सरकार की तरफ से दिए गए सुरक्षाकर्मी साए की तरह रहते हैं। बिना सुरक्षा के मुकेश अंबानी और उनके परिजन कहीं भी नहीं जाते।

antilia
मुंबई में मुकेश अंबानी का आवास एंटीलिया।

 

मुंबई पुलिस ने 2022 में मुकेश अंबानी और उनके परिजनों को धमकी देने के मामले में बिहार के  एक शख्स को गिरफ्तार किया था। उसने एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में फोन कर उसे और मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया को उड़ाने की धमकी दी थी। फोन कॉल को ट्रेस कर मुंबई पुलिस इस शख्स तक पहुंच गई थी। इससे पहले साल 2021 में मुकेश अंबानी के आवास के पास विस्फोटकों लदी एसयूवी मिली थी। इस एसयूवी का मालिक हीरेन ठाणे जिले में मरा मिला था। बाद में जांच से पता चला कि मुंबई पुलिस के ही इंस्पेक्टर सचिन वाजे ने रखा था। सचिन वाजे पर हीरेन की हत्या का भी आरोप है। सचिन वाजे फिलहाल जेल में है।