newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Relief To Ravi Kishan : रवि किशन को अपना पिता बताने वाली युवती शिनोवा की अर्जी खारिज, जानिए क्यों खटखटाया था कोर्ट का दरवाजा

Relief To Ravi Kishan : रवि किशन की पत्नी पत्नी प्रीति शुक्ला ने अपने पति का बचाव करते हुए आरोप लगाने वाली महिला अपर्णा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके बाद अपर्णा की बेटी शिनोवा ने कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।

नई दिल्ली। बीजेपी सांसद और सिने अभिनेता रवि किशन को बड़ी राहत मिली है। रवि किशन को अपना पिता बताने वाली युवती शिनोवा द्वारा दायर की गई डीएनए टेस्ट की मांग वाली याचिका को मुंबई की एक अदालत ने खारिज कर दिया। शिनोवा ने दावा किया था कि वो रवि किशन की बेटी है और ये साबित करने के लिए उसने रवि किशन के डीएनए टेस्ट की मांग की थी। इससे पहले शिनोवा की मां अपर्णा सोनी उर्फ अपर्णा ठाकुर ने दावा किया था वो रवि किशन की दूसरी पत्नी है और शिनोवा उनकी बेटी, जिसे सार्वजनिक रूप से अपनाने से रवि किशन इनकार कर रहे हैं।

इन आरोपों के बाद रवि किशन की पत्नी पत्नी प्रीति शुक्ला ने अपने पति का बचाव करते हुए अपर्णा सोनी उर्फ अपर्णा ठाकुर खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। प्रीति शुक्ला ने कहा कि 1 साल पहले भी इस महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग की शिकायत मुंबई पुलिस से की थी। अब लोकसभा चुनाव के पहले इस तरह के अनर्गल आरोप लगवाकर गोरखपुर से चुनाव लड़ रहे रवि किशन की छवि खराब करने की साजिश रची जा रही है। इस एफआईआर में प्रीति शुक्ला ने आरोप लगाया था कि सपा नेता विवेक पाण्डेय और एक यूट्यूबर खुर्शीद खान इस साजिश के मुख्य कर्ताधर्ता हैं। रवि किशन गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी हैं।

एफआईआर में प्रीति शुक्ला की ओर से कहा गया है कि अपर्णा सोनी लगभग 35 साल से शादी शुदा है। इसके पति का नाम राजेश सोनी, बेटी शिनोवा सोनी और उसका एक बेटा भी है जिसका नाम सौनक सोनी है। इस महिला व इसका पूरा परिवार आपराधिक षड्यंत्र में शामिल है। इस एफआईआर के दर्ज होने के बाद ही शिनोवा ने सोशल मीडिया पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को संबोधित करते हुए वीडियो जारी किया, जिसमें उसने कहा कि मैं आपके सांसद रवि किशन की बेटी हूं और मैं आपको सबूतों के साथ अपना सच बताना चाहती हूं, इसके लिए मुझे और मेरी मां को थोड़ा समय दीजिए। उसके बाद आपको जो उचित लगे वो न्याय कीजिए।