newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Viral Photo: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 3 शब्दों वाला रेजिग्नेशन लेटर, अब तक 2 लाख ये ज्यादा लोग कर चुके हैं पसंद

Viral Photo: इस ट्वीट को 2 लाख से ज्यादा लोगों द्वारा लाइक किया है। करीब 60 हजार लोगों ने इस मजेदार रेजिग्नेशन लेटर के ट्वीट को रिट्वीट किया है। इस ट्वीट पर लोगों के जमकर रिएक्शन भी देखने को मिल रहे है। इस ट्वीट पर एक यूजर ने रिप्लाई करते हुए लिखा, कम से कम ये अब भी फॉर्मल है।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफार्म है जहां कब क्या वायरल हो जाए ये कहा नहीं जा सकता। कभी कोई वीडियो तो कभी कोई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती ही रहती हैं। यूं तो कभी आपको कभी ये वायरल हो रहे वीडियोज और तस्वीरें खूब गुदगुदाते हैं तो कई बार ये आपकी आंखों को नम भी कर देते हैं लेकिन इस वक्त सोशल मीडिया पर जो तस्वीर जमकर वायरल हो रही है वो किसी इंसान या फिर जानवर की नहीं है बल्कि एक इस्तीफा पत्र यानी रेजिग्नेशन लेटर की है। अब आप लोग सोच रहे होंगे कि भाई ऐसा क्या लिख दिया है  रेजिग्नेशन लेटर में जो अब ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तो चलिए आपको बताते हैं क्या है इस वायरल हो रहे रेजिग्नेशन लेटर में…

Resignation letter..

सोशल मीडिया पर इस वक्त जो रेजिग्नेशन लेटर की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है उसमें महज तीन शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। इस्तीफा पत्र में में जो तीन शब्द लिखे हैं वो हैं- Bye bye Sir (बाय-बाय सर)। जिस तरह से रेजिग्नेशन लेटर जैसी महत्वपूर्ण पत्र में आमतौर पर लोग कुछ भी लिखने से पहले काफी सोचते है। कई बार लोग कंपनी के बॉस से अपने रिश्ते खराब नहीं हो और अगर उन्हें वापस आना पड़े…ऐसी बातें सोचकर काफी संभलकर इस लेटर में बातें लिखते हैं। लेकिन इन सब से परे महज तीन शब्दों में लिखा गया ये रेजिग्नेशन लेटर लोगों को काफी पसंद आ रही है। लोग तीन शब्दों का इस्तेमाल कर दिए गए रेजिग्नेशन लेटर को ‘सिंपल और ऑन प्वाइंट’ बता रहे हैं।


आपको बता दें, इस ट्वीट को 2 लाख से ज्यादा लोगों द्वारा लाइक किया है। करीब 60 हजार लोगों ने इस मजेदार रेजिग्नेशन लेटर के ट्वीट को रिट्वीट किया है। इस ट्वीट पर लोगों के जमकर रिएक्शन भी देखने को मिल रहे है। इस ट्वीट पर एक यूजर ने रिप्लाई करते हुए लिखा, कम से कम ये अब भी फॉर्मल है। तो वहीं, एक दूसरे ने लिखा, यह इतना सिंपल और स्ट्रेट फॉरवर्ड है कि किसी को एक्सप्लेन करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। एक तीसरे यूजर ने लिखा- टू द प्वाइंट।

Resignation letter...

तो दोस्तों अगर आपको हमारी ये खबर पसंद आई तो हमारी वेबसाइट के साथ बने रहें। हम आपके लिए रोजाना ऐसी मजेदार खबरें लाते रहेंगे।