newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IAS Ria Dabi Marriage: शादी के बंधन में बंधी IAS टीना डाबी की बहन रिया डाबी, जानिए कौन हैं उनके पति

IAS Ria Dabi Marriage: टीना डाबी के पति प्रदीप गावंडे IAS हैं और दोनों ने बीते साल शादी की थी। अब एक बार फिर टीना डाबी की चर्चा सोशल मीडिया पर होने लगी है लेकिन इसकी वजह उनकी छोटी बहन है। 

नई दिल्ली। राजस्थान के जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी अपनी शादी और तलाक को लेकर काफी समय तक चर्चा में रही। सोशल मीडिया पर भी अक्सर उनकी खबरें सामने आती रहती हैं। सोशल मीडिया पर भी टीना डाबी खूब एक्टिव रहती है और अक्सर अपने पति प्रदीप गावंडे संग अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। टीना डाबी के पति प्रदीप गावंडे IAS हैं और दोनों ने बीते साल शादी की थी। अब एक बार फिर टीना डाबी की चर्चा सोशल मीडिया पर होने लगी है लेकिन इसकी वजह उनकी छोटी बहन है।

IAS Ria Dabi Marriage

दरअसल, टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी शादी के बंधन में बंधी है। रिया राजस्थान कैडर की आईएएस है और जिनके साथ वो शादी के बंधन में बंधी है उनका नाम मनीष कुमार। बात मनीष कुमार की करें तो वो IPS अफसर हैं। कहा जा रहा है कि दोनों की ये शादी बीते अप्रैल महीने में ही हो गई थी। दोनों ने गुपचुप तरीके से कोर्ट मैरिज की थी।

IAS Ria Dabi Marriage

अब गृह मंत्रालय की तरफ से जारी एक नोटिफिकेशन से इस शादी की जानकारी सामने आई है। गृह मंत्रालय की तरफ से जो नोटिफिकेशन जारी हुआ है उसमें ये बताया गया है कि महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस मनीष कुमार को राजस्थान कैडर में भेजा गया है। मनीष कुमार को राजस्थान कैडर भेजने की वजह रिया डाबी से शादी को बताया जा रहा है।

आपको बता दें कि पहले सिविल सर्विसेज परीक्षा में अव्वल रहीं टीना डाबी ने अपने साथी आईएएस अतहर आमिर खान से शादी की थी, लेकिन उनकी शादी ज्यादा दिन नहीं टिकी थी। टीना डाबी ने बीते दिन ही सीनियर आईएएस प्रदीप गवांडे से दूसरी शादी की थी। रिया और टीना डाबी के पिता जसवंत डाबी है और माता हिमानी डाबी है। वो इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस के अफसर थे और बीएसएनएल में रह चुके हैं।