Richa Chadha: नूपुर शर्मा विवाद पर ऋचा चड्ढा ने कसा तंज, लोगों ने लगाई एक्ट्रेस की क्लास कहा- ‘इस आंटी की….’

Richa Chadha: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी बहती गंगा में हाथ धोते हुए नूपुर शर्मा पर माफ़ी मांगने को लेकर तंज कसा है। ऋचा के इस ट्वीट पर कई ट्विटर यूजर ने ऋचा की जमकर क्लास लगा दी। एक्ट्रेस के ट्विट को रिट्वीट करते हुए एक यूजर ने तो उन्हें आंटी तक बोल डाला।

Avatar Written by: June 7, 2022 4:36 pm

नई दिल्ली। नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर रविवार को बीजेपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इनदोनों नेताओं पर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। इनके द्वारा की गई टिप्पणी की अरब देशों में भी जमकर आलोचना की जा रही है और तीखी प्रतिक्रियाएं सुनने को मिल रही हैं। हालांकि, पार्टी से निकाले जाने के बाद नूपुर शर्मा ने अपने बयान के लिए माफ़ी मांग ली है लेकिन इस मामले पर अब राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही और सोशल मीडिया पर भी घमासान मचा हुआ है। इसी बीच बॉलीवुड की हस्तियां भी इस विवाद में कूदती हुई नजर आ रही हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम ऋचा चड्ढा का आता है। ऋचा अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। अब एक बार फिर नूपुर शर्मा के मामले में अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने कुछ ऐसा कह दिया कि लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी बहती गंगा में हाथ धोते हुए नुपुर शर्मा पर माफ़ी मांगने को लेकर तंज कसा है। ऋचा ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से लिखा, “अपने कहे हुए शब्दों को वापस लेना माफी नहीं है। अगर दबाव में आकर बोला हैं तो भी यह माफी नहीं मानी जाएगी हैं। इतिहास इस बात का गवाह है कि जब-जब जान बचानी थी, माफी ही काम आनी थी। अपने हीरो का सम्मान करो ठीक है?” इसके साथ एक्ट्रेस ने एक फोटो भी शेयर की है इस फोटो में एक लड़की हाथ में पोस्टर लेकर खड़ी है इस पोस्टर पर लिखा है, “अब्बा जो थे वालिद इनसे माफी मांगा करते थे।”

ऋचा के इस ट्वीट पर हिन्दू समाज से जुड़े कई ट्विटर यूजर ने ऋचा की जमकर क्लास लगा दी। एक्ट्रेस के ट्विट को रिट्वीट करते हुए एक यूजर ने तो उन्हें आंटी तक बोल डाला। यूजर ने लिखा “मैं भगवान की कसम खाता हूं एक हिन्दू होने के नाते मैं ऋचा और स्वरा इन दो आंटियों की फ़िल्में कभी नहीं देखूंगा।”

इस यूजर के कमेन्ट का रिप्लाई करते हुए एक अन्य यूजर ने लिखा “इन्हें फ़िल्में मिले तो पहले।”

एक अन्य यूजर ने लिखा “जिस स्पीड से बॉलीवुड नीचे गिर रहा है…यही सही फील्ड है आपलोगों के लिए, इतना तो कभी सेंसेक्स नहीं गिरता।”

आपको बता दें कि मुस्लिम देशों ने भी नूपुर शर्मा के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कड़ी निंदा करने वालों में इंडोनेशिया, सऊदी अरब, यूएई, बहरीन और अफगानिस्तान जैसे देशों के नाम शामिल हैं इन देशों ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणियों की कड़ी आलोचना की है। इसी के साथ इन देशों ने सभी धार्मिक आस्थाओं को बराबर सम्मान देने की अहमियत पर जोर दिया है।

Latest