newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rishi Sunak: ‘जड़ से खत्म कर देंगे…’, खालिस्तानी उग्रवाद पर बोले ऋषि सुनक, शरारती तत्वों को दिए कड़े संदेश

मुझे नहीं लगता कि यह सही है. हमारे सुरक्षा मंत्री हाल ही में भारत में अपने समकक्षों से बात कर रहे थे। हमारे पास खुफिया जानकारी और जानकारी साझा करने के लिए एक साथ कार्य करने वाले समूह हैं ताकि हम इस तरह के हिंसक उग्रवाद को जड़ से खत्म कर सकें।

नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री दिल्ली पहुंच चुके हैं। जहां उनका स्वागत जय सियाराम के उद्घोष से हुआ। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे उन्हें खुद रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान चौबे ने सुनक को अपना परिचय भी दिया। चौबे ने बताया कि वो बिहार के बक्सर से सांसद हैं। जहां भगवान श्रीकृष्ण ने ताड़का का वध किया था। इस दौरान हिंदू ग्रंथों को जानने के प्रति सुनक ने अपनी उत्साह का परिचय भी दिया। सुनक की यह पहली भारत यात्रा है, जहां वो जी-20 सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। हालांकि, इससे पहले सुनक प्रधानमंत्री मोदी जापान के हिरोशिमा में आयोजित जी-7 सम्मेलन में मिले थे। इस दौरान सुनक ने खुद को हिंदू होने पर गर्व बताया। ध्यान दें, उनका यह बयान ऐसे वक्त में सामने आया है, जब बीते दिनों तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदनयिधि ने सनातन उन्मूलन समिति कार्यक्रम को संबोधित करने के क्रम में हिंदू धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना जैसी बीमारियों से कर दी थी। लिहाजा बहुत मुमकिन है कि आगामी दिनों में बीजेपी सुनक के उक्त बयान का हवाला देकर इंडिया गठबंधन को आड़े हाथों लेगी।

उधर, सुनक ने ब्रिटेन में सिर चढ़ रहे खालिस्तानी उग्रवादियों के खिलाप कड़ी कार्रवाई के भी संकेत दिए जिसमें उन्होंने कहा कि यह वास्तव में एक महत्वपूर्ण प्रश्न है और मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि यूके मंर किसी भी प्रकार का उग्रवाद या हिंसा स्वीकार्य नहीं है और इसीलिए हम विशेष रूप से ‘पीकेई’ खालिस्तान समर्थक उग्रवाद से निपटने के लिए भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

rishi sunak

मुझे नहीं लगता कि यह सही है. हमारे सुरक्षा मंत्री हाल ही में भारत में अपने समकक्षों से बात कर रहे थे। हमारे पास खुफिया जानकारी और जानकारी साझा करने के लिए एक साथ कार्य करने वाले समूह हैं ताकि हम इस तरह के हिंसक उग्रवाद को जड़ से खत्म कर सकें। यह सही नहीं है और मैं इसे ब्रिटेन में बर्दाश्त नहीं करूंगा।” ध्यान दें, भारत की सरमजीं पर कदम रखने के बाद यह सुनक का पहला बयान है । अब ऐसे में दो दिनी जी-20 बैठक में सुनक किन मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं ।इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।