Air Pollution: कोरोना को मात दे चुके लोगों के लिए रिस्क बरकरार, खतरा बन कर आया वायु प्रदुषण

Air Pollution: देश अभी कोरोना वायरस (Coronavirus) जैसी घातक महामारी से अभी उबरा भी नहीं इसी बीच वायु प्रदुषण (Air Pollution) भी बढ़ गया। जो काफी खतरनाक स्तर पर है। ये सेहत के लिए काफी हानिकारक है।

Avatar Written by: October 26, 2020 9:26 am

नई दिल्ली। देश अभी कोरोना वायरस (Coronavirus) जैसी घातक महामारी से अभी उबरा भी नहीं इसी बीच वायु प्रदुषण (Air Pollution) भी बढ़ गया। जो काफी खतरनाक स्तर पर है। ये सेहत के लिए काफी हानिकारक है। खासकर उन लोगों के लिए जो कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। कोरोना वायरस से मुक्त हो चुके लोगों के लिए वायु प्रदुषण ज्यादा खतरनाक है।

air-pollution

डॉक्टरों की राय है कि जो लोग कोरोना वायरस बीमारी से रिकवर चुके हैं और उच्च वायु प्रदूषण वाले शहर या क्षेत्र में रहते हैं, उन्हें फ्लू की वैक्सीन ले लेनी चाहिए। वायु प्रदूषण कोविड -19 रोगियों की संवेदनशीलता, अस्पताल में भर्ती होने और मृत्यु के जोखिम को बढ़ा सकता है, और चिकित्सकों ने चेतावनी दी है कि यह “लॉन्ग कोविड” के लक्षणों को भी बढ़ा सकता है।

”लॉन्ग कोविड क्या है?”

ये शब्द कोविड-19 से ठीक होने के बाद भी लगातार हफ्तों और महीनों तक दिखने वाले लक्षणों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यानी कोरोना से ठीक होने के बाद भी कोरोना वायरस का रिस्क बरकरार रहता है।

CORONAVIRUS

 

बीबीसी समाचार की रिपोर्ट के अनुसार, वृद्ध लोगों, महिलाओं, अधिक वजन वाले और मोटे लोगों, अस्थमा के रोगियों और पहले सप्ताह में पांच से अधिक कोविड -19 लक्षण पाए जाने वाले लोगों को “लॉन्ग कोविड” का अधिक खतरा होता है। इस बात के भी नए प्रमाण हैं कि बहुत हल्के या बिना लक्षणों वाले लोग भी ठीक होने के बाद के लक्षणों को विकसित कर सकते हैं, जो कई महीनों तक रह सकते हैं। सर्दी जुकाम और बढ़ता प्रदूषण ठीक हो चुके लोगों की स्थिति बिगाड़ सकता है।