
नई दिल्ली। जानी मानी रेडियो जॉकी रचना (RJ Rachana) का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। रचना महज 39 साल की थीं। खबरों के मुताबिक, रचना ने जेपी नगर स्थित अपने फ्लैट में सीने में दर्द की शिकायत की। जिसके तुरंत बाद उन्हें पास अस्पताल एडमिट करवाया गया। जहां डॉक्टरों उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं उनके निधन की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उनके दोस्त और फैंस दुख जाहिर कर रहे हैं। बता दें कि स्वेता चेंगप्पा उन पहली अभिनेत्रियों में से एक थीं जिन्होंने आरजे रचना के चौंकाने वाले निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। वे रचना की उत्साही प्रशंसक भी मानी जाती है। उन्होंने रचना के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए इंस्टाग्राम में पोस्ट लिखकर कहा कि “वह मेरे पसंदीदा आरजे में से एक थीं। बहुत समझदार, भाषा पर उनकी पकड़ बहुत अच्छी थी। मैं उनसे पहले कभी व्यक्तिगत रूप से नहीं मिली। निराश महसूस कर रही हूं। कहो कि मुझे भविष्य में उनसे कभी मिलने का मौका नहीं मिलेगा। यह जानकर बहुत दुख हुआ कि वह अब नहीं रही।”
Radio Mirchi’s RJ Rachana dies of cardiac arrest at the age of 39 🙁
this is so shocking and sad. ?#RJRachana pic.twitter.com/oFftkIxsEC— ಸಿಂಧು ಮಳವಳ್ಳಿ | Sindhu Malavalli (@sindhumalavalli) February 22, 2022
Shocking! A very good human, well-known Kannada Radio Jockey, RJ Rachana, who used to cheer up her listeners passes away at 39 due to a heart attack.
I am shocked. Why do people die of a heart attack at a very young age? ? Deeply hurt.
Om Shanti.#RJRachana #sandalwood pic.twitter.com/fjTjoJXZpe— Chiru Bhat | ಚಿರು ಭಟ್ (@mechirubhat) February 22, 2022
उधर, रचना की मित्र और साथी आरजे और डांसिंग स्टार सीजन 1 के प्रतियोगी आरजे प्रदीप भी अपने दोस्त के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर टूट गए हैं। प्रदीप ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की जिसमें वह रचना के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। “आपकी आत्मा को शांति मिले आरजे रचना। वह निश्चित रूप से नम्मा बेंगलुरु के सबसे अच्छे जॉक में से एक थी। इस छोटी उम्र में दिल का दौरा। क्या हो रहा है,” प्रदीप से सवाल किया क्योंकि उसने अपने दोस्त को खोने का शोक मनाया। वहीं, रचना के सभी प्रशंसक उनके असमायिक निधन पर दुख व्यक्त कर रहे उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना कर रहे हैं।
#RJRachana, who won the minds and hearts of scores of listeners of #Radiomirchi
several years ago, died of a heart attack. It is learnt that Rachana had given up RJ profession and was alone at home.
It is suspected that she suffered cardiac arrest due to depression and stress. pic.twitter.com/Vmxj9CcrBf— Raghavendra Adiga (@RaghavendraAdig) February 22, 2022
I learnt that #RJrachana died suffering a Cardiac arrest.
This is again a alert to keep ourselves healthy and happy.
Hope her family gets strength to face this loss.#RJrachana pic.twitter.com/c1E4LoMi1L— PAVAN KUMAR (@PavanDayanand) February 22, 2022
Om shanti #RJrachana pic.twitter.com/c4f538Bn3t
— Pranav Keerthi (@kirthichinu143) February 22, 2022