Connect with us

देश

Video: लालू के खासम-खास अब्दुल सिद्दीकी के बिगड़े बोल, देश में लगता है डर, बच्चों को विदेश में रहने की दी सलाह

Bihar: वीडियो में आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी कह रहे है कि, मेरा एक बेटा और एक बेटी है। बेटा अभी हार्वर्ड में पढ़ रहा है। बेटी लंदन  स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पास आउट कर चुकी है। जो देश का माहौल है अब आप कहोगे खुद यहां हो। तो हमने बेटे और बेटी को कहा कि उधर ही नौकरी कर लो। अगर सिटीजनशिप भी मिल जाए तो ले लेना।

Published

नई दिल्ली। आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी (RJD leader & Ex Bihar minister Abdul Bari Siddiqui) ने एक विवादित टिप्पणी की है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खासम-खास माने जाने वाले अब्दुल बारी सिद्दीकी ने ऐसा बयान दिया है, जिस पर विवाद गर्मा सकता है। इस बार उन्होंने देश में रह रहे मुसलमानों को लेकर बेतुक बयान दिया है। दरअसल सोशल मीडिया पर सिद्दीकी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपने देश में रहने पर डर लगने की बात कह रहे है। इतना ही नहीं आरजेडी नेता अपने बच्चों को अपने देश कभी वापस नहीं लौटने और दूसरे देश की नागरिकता लेने की सलाह भी दे रहे हैं। आरजेडी नेता ने ये बयान एक कार्यक्रम के दौरान कही है। अब अब्दुल बारी सिद्दीकी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Abdul Bari Siddiqui

वीडियो में आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी कह रहे है कि, मेरा एक बेटा और एक बेटी है। बेटा अभी हार्वर्ड में पढ़ रहा है। बेटी लंदन  स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पास आउट कर चुकी है। जो देश का माहौल है अब आप कहोगे खुद यहां हो। तो हमने बेटे और बेटी को कहा कि उधर ही नौकरी कर लो। अगर सिटीजनशिप भी मिल जाए तो ले लेना। अब इंडिया में माहौल नहीं रह गया है तो लोग झेल पाओगे या नहीं झेल पाओगे। आप समझ सकते हो कितने तकलीफ से आदमी ये बात अपने बाल-बच्चों को कहेगा कि अपना मातृभूमि को छोड़ दे। ये दौर आ गया है।

राष्ट्रीय जनता दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी का ये बयान दर्शता है कि देश में मुसलमान सुरक्षित नहीं है। उन्हें खुद भारत में रहने में डर लगता है। लेकिन अब इस बयान के बाद अब्दुल बारी सिद्दीकी खुद विपक्ष के निशाने पर आ गए है। भाजपा नेता निखिल आनंद ने उनके बयान कड़ी प्रतिक्रिया दी है। निखिल आनंद ने सिद्दीकी को देशद्रोही तक कह दिया।

बता दें कि अब्दुल बारी सिद्दीकी बिहार में आरेजडी के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके है। वो साल 2007 में राज्य में प्रदेश अध्यक्ष बने थे। इसके अलावा लालू यादव के करीबी भी माने जाते है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement