
नई दिल्ली। आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी (RJD leader & Ex Bihar minister Abdul Bari Siddiqui) ने एक विवादित टिप्पणी की है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खासम-खास माने जाने वाले अब्दुल बारी सिद्दीकी ने ऐसा बयान दिया है, जिस पर विवाद गर्मा सकता है। इस बार उन्होंने देश में रह रहे मुसलमानों को लेकर बेतुक बयान दिया है। दरअसल सोशल मीडिया पर सिद्दीकी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपने देश में रहने पर डर लगने की बात कह रहे है। इतना ही नहीं आरजेडी नेता अपने बच्चों को अपने देश कभी वापस नहीं लौटने और दूसरे देश की नागरिकता लेने की सलाह भी दे रहे हैं। आरजेडी नेता ने ये बयान एक कार्यक्रम के दौरान कही है। अब अब्दुल बारी सिद्दीकी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी कह रहे है कि, मेरा एक बेटा और एक बेटी है। बेटा अभी हार्वर्ड में पढ़ रहा है। बेटी लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पास आउट कर चुकी है। जो देश का माहौल है अब आप कहोगे खुद यहां हो। तो हमने बेटे और बेटी को कहा कि उधर ही नौकरी कर लो। अगर सिटीजनशिप भी मिल जाए तो ले लेना। अब इंडिया में माहौल नहीं रह गया है तो लोग झेल पाओगे या नहीं झेल पाओगे। आप समझ सकते हो कितने तकलीफ से आदमी ये बात अपने बाल-बच्चों को कहेगा कि अपना मातृभूमि को छोड़ दे। ये दौर आ गया है।
“India is unsafe for M, I asked my son and daughter to live abroad. If they can get citizenship, should take it”- RJD leader & Ex Bihar minister Abdul Bari Siddiqui pic.twitter.com/NpZlHd7Xay
— Political Kida (@PoliticalKida) December 22, 2022
राष्ट्रीय जनता दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी का ये बयान दर्शता है कि देश में मुसलमान सुरक्षित नहीं है। उन्हें खुद भारत में रहने में डर लगता है। लेकिन अब इस बयान के बाद अब्दुल बारी सिद्दीकी खुद विपक्ष के निशाने पर आ गए है। भाजपा नेता निखिल आनंद ने उनके बयान कड़ी प्रतिक्रिया दी है। निखिल आनंद ने सिद्दीकी को देशद्रोही तक कह दिया।
Worms live in the drain and can’t survive outside. The person who does not have faith in India and its constitution is a traitor.
Those who enjoy the privilege on the land of India but singing to the tunes of others, please go to Pakistan. #India
— Nikhil Anand (@NikhilAnandBJP) December 22, 2022
बता दें कि अब्दुल बारी सिद्दीकी बिहार में आरेजडी के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके है। वो साल 2007 में राज्य में प्रदेश अध्यक्ष बने थे। इसके अलावा लालू यादव के करीबी भी माने जाते है।