
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के हालात पर समीक्षा करने के लिए सीएम योगी लगातार टीम 11 के साथ बैठक कर जानकारी लेते रहते हैं। वहीं बुधवार को टीम 11 के साथ राज्य के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने समीक्षा बैठक कर कुछ अहम निर्देश दिए। तिवारी ने सख्त निर्देश दिए कि राज्य में कोरोना को रोकने के लिए हर संभव उपाय किए जाएं। इसके लिए धार्मिक स्थलों और बाजारों में लोगों को बिना मास्क के प्रवेश ना मिले, यह सख्ती के साथ सुनिश्चित किया जाये। आरके तिवारी ने कहा कि, कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए, जिससे इस महामारी से बचा जा सके। वहीं उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि, ‘दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी’ के लिये जन सामान्य को और अधिक जागरूक करने की जरूरत है। इसके लिए लोगों को जागरुक करने के लिए प्रयास किए जाएं।
मुख्य सचिव ने कहा कि, सर्विलान्स और पर्यवेक्षण सिस्टम को और सुदृढ़ किया जाए। वहीं कहीं भी मरीजों की गंभीरता को प्राथमिकता दी जाए और गंभीर मरीजों की जानकारी मिलने पर उनके लिए तत्काल एम्बुलेंस की व्यवस्था हो। आर के तिवारी ने कहा कि, अस्पतालों में लगाए गए सीसीटीवी फुटेज की नियमित माॅनीटरिंग हो और रिकॉर्ड हुए फु़टेज के बैकअप 02 माह के लिए सुरक्षित रखे जाएं।
उन्होंने कहा कि अस्पतालों में भर्ती मरीजों, तीमारदारों का नियमित रूप से फीडबैक लिया जाये, फीडबैक पर तत्काल कार्यवाही हो। इसके अलावा इंटीग्रेटेड कमाण्ड सेण्टर द्वारा प्राप्त फीडबैक रिपोर्ट की रैण्डम आधार पर क्राॅसचेक अवश्य किया जाए। वहीं आरआरटी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि, होम आइसोलेशन के मरीजों का नियमित अपडेट ली जाती रहे। मुख्य सचिव ने कहा कि अस्पतालों में क्रिटिकल मेडिसिन्स एवं इक्विपमेन्ट्स की पर्याप्त उपलब्धता हर समय सुनिश्चित रहे।
बता दें कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए राज्य की योगी सरकार लगातार प्रयासरत है और इसके लिए समय-समय पर समीक्षा बैठक कर आधिकारियों को निर्देश भी दिए जा रहे हैं।