गुजरात में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत

ऐसे में यह भी नहीं पता कि लॉकडाउन के दौरान यह गाड़ी सड़कों पर कैसे आई? इसके अलावा यह भी एक सवाल है कि एक गाड़ी में इतने लौग कैसे मौजूद थे खास तब जब कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकार की तरफ से पूरे देशभर में लॉकडाउन किया गया है।  

Avatar Written by: April 4, 2020 9:54 am
Road Accident Gujrat

नई दिल्ली। देश में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है, इसके बीच गुजरात से एक सड़क हादसे की खबर आई है, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि यह सड़क हादसा शनिवार की सुबह गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में हुई है। शनिवार की सुबह एक कार के पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में एक व्यक्ति घायल भी है।

Road Accident Gujrat

कहा जा रहा है कि कार की संतुलन खोने से कार पलट गई और सीधे जाकर ट्रक में लड़ गई, जिससे कारण यह बड़ा हादसा हुआ है। बता दें कि देशभर में एक साल में करीब 1.5 लाख लोगों की सड़क हादसे में मौत हो जाती है। यानी औसतन देशभर में एक दिन में करीब 400 लोगों की मौत हो जाती है। पिछले साल सड़क हादसों को लेकर सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में इसे अपने विभाग की कमी बताई थी। यही कारण था कि रोड एक्सीडेंट में कमी लाने के लिए मोदी सरकार पिछले साल मोटर वाहन संशोधन बिल लेकर आई थी, जहां ट्रैफिक नियमों को पहले के मुकाबले काफी सख्त कर दिया गया था। इस बिल में पहले के मुकाबले 10 गुना तक ज्यादा ट्रैफिक चालान का प्रावधान था।

Nitin Gadkari

ऐसे में यह भी देखने वाली बात है कि जिस गुजरात सरकार ने मोटर वाहन संशोधन कानून के तहत ट्रैफिक चालान में लोगों को राहत दी थी, वहीं आज लॉकडाउन के दौरान यह बड़ा हादसा हुआ है। हालांकि, यह पूरा मामला क्या था और इसमें किसकी गलती थी इसकी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है।

ऐसे में यह भी नहीं पता कि लॉकडाउन के दौरान यह गाड़ी सड़कों पर कैसे आई? इसके अलावा यह भी एक सवाल है कि एक गाड़ी में इतने लौग कैसे मौजूद थे खास तब जब कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकार की तरफ से पूरे देशभर में लॉकडाउन किया गया है।

Latest