newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bus Fell Into Ditch Near Bhimtal : भीमताल के पास खाई में गिरी रोडवेज की बस, 4 यात्रियों की मौत, 21 अन्य घायल

Bus Fell Into Ditch Near Bhimtal : घायलों को इलाज के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एम्स ऋषिकेश से भी डॉक्टरों की एक टीम हल्द्वानी पहुंच रही है। जरूरत पड़ने पर गंभीर घायलों को हायर सेंटर भेजा जाएगा। नैनीताल के एएसपी (ट्रैफिक और क्राइम) जगदीश चंदर ने बताया कि ड्राइवर के नियंत्रण खोने की वजह से यह हादसा हुआ। उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना को अत्यंत हृदय विदारक बताते हुए दु:ख जताया है।

नई दिल्ली। उत्तराखंड के भीमताल में रोडवेज की बस सड़क से फिसल कर खाई में जा गिरी। इस हादसे में बस सवार 4 यात्रियों की मौत हो गई है जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। मरने वालों में एक बच्चा, दो महिला और एक पुरुष शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए हल्द्वानी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही एम्स ऋषिकेश से भी डॉक्टरों की एक टीम हल्द्वानी पहुंच रही है। जरूरत पड़ने पर गंभीर घायलों को हायर सेंटर भेजा जाएगा। यह बस पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जा रही थी, भीमताल से लगभग 500 मीटर आगे यह दुर्घटना हो गई। उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर दु:ख जताया है।

नैनीताल के एएसपी (ट्रैफिक और क्राइम) जगदीश चंदर ने बताया कि ड्राइवर के नियंत्रण खोने की वजह से बस लगभग 150 मीटर खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस और बचाव दल ने सभी लोगों को रेस्क्यू कर लिया है। दुर्घटना के बाद बस ऐसी जगह पर गिरी जहां पहुंच पाना बहुत मुश्किल था। इसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम ने ऊपर से नीचे तक एक रस्सी बांधी और उसी रस्सी के सहारे से खाई से लोगों को ऊपर लाया गया।

सीएम धामी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, भीमताल के निकट दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में 4 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिवारों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें। गंभीर रूप से घायल लोगों का सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय, हल्द्वानी में उपचार चल रहा है, और AIIMS ऋषिकेश से भी चिकित्सकों की एक टीम को हल्द्वानी के लिए रवाना किया जा चुका है। ईश्वर से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।