नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने समन भेजकर हाजिर होने के लिए कहा है। कोर्ट ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल को 16 मार्च को कोर्ट के सामने पेश होना पड़ेगा। ईडी ने एक बार फिर कोर्ट में कहा है कि अरविंद केजरीवाल लगातार समन भेजे जाने के बाद भी पेश नहीं हो रहे हैं। इसी पर अब कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को तलब किया है। इससे केजरीवाल की मुश्किल बढ़ने के आसार दिख रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 9 समन भेजे हैं। इन समन पर एक बार भी अरविंद केजरीवाल पेश नहीं हुए। इसके बाद ईडी ने पहले कोर्ट में शिकायत दी थी। अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने तलब किया था, लेकिन केजरीवाल खुद पेश न होकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हाजिर हुए थे। उन्होंने दलील दी थी कि विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव और बजट है। इस वजह से कोर्ट के सामने पेश नहीं हो पा रहे हैं। इसके बाद कोर्ट ने अगली तारीख पर पेश होने के लिए कहा था। इसके बाद ईडी ने केजरीवाल को अपने सामने पेश होने के लिए अगला समन भेजा था, लेकिन केजरीवाल ने कहा था कि वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होंगे। इसके बाद ही ईडी ने अब कोर्ट से दूसरी बार शिकायत की है। इसी पर कोर्ट ने 16 मार्च को केजरीवाल को तलब किया है।
अरविंद केजरीवाल से ईडी कथित शराब घोटाला मामले में पूछताछ करना चाहती है। इस मामले की जांच सीबीआई ने शुरू की थी। सीबीआई की जांच के बाद मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में ईडी ने भी जांच शुरू की। ईडी ने इसके बाद केजरीवाल सरकार के डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था। अरविंद केजरीवाल पहले कहते रहे हैं कि उनको ईडी ने जो भी समन भेजे हैं, वो अवैध हैं। केजरीवाल पर अब कोर्ट क्या रुख अपनाता है, ये देखना बाकी है।